24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेडिंग क्लेक्शन में दिखेगा राजसी वैभव और सांस्कृतिक विरासत

रॉयल राजस्थानी ट्रेडिशनल थीम पर सजे कपल वेडिंग परिधान हुए शोकेस

2 min read
Google source verification
fashion show

वेडिंग क्लेक्शन में दिखेगा राजसी वैभव और सांस्कृतिक विरासत

पिंकसिटी में 18 और 19 फरवरी को होने जा रहा जयपुर कॉट्योर शो सीजन-6 इस बार खास होने जा रहा है। शो में राजस्थान के राजसी वैभव के साथ सांस्कृतिक विरासत अद्भुत संगम भी देखने को मिलेगा। सी-स्कीम स्थित एक रेस्त्रां में जयपुर कॉट्योर शो का सैकंड लुक लॉन्च किया गया। शो में 50 से ज्यादा मॉडल्स जयपुर, दिल्ली और गुजरात के फैशन डिजाइनर्स का कलेक्शन शोकेस करेंगी। शो की खास बात ये भी है कि इसमें पांच फेमिना मिस इंडिया एक साथ पार्टिसिपेट कर रही हैं। इस दौरान फैशन डिजाइनर मोहित फलोड ने बताया कि राजस्थान के रॉयल लुक्स को ध्यान में रखकर वेडिंग कलेक्शन तैयार किया गया है। वेडिंग सीजन को देखते हुए शो के लिए हमने खास हेरिटेज रॉयल थीम का चयन किया है। इन सभी पौशाकों में समर वेडिंग कलेक्शन खास रहेगा, इसमें पोलकी, जरदोजी, कुंदन, मीना, मोतियों का काम देखने को मिलेगा। कलेक्शन का खास आकर्षण कपल आउटफिट्स है, जहां मॉडल्स रैम्प पर जोड़ी से मेन्स और फीमेल वेडिंग कलेक्शन पेश करेंगे। इसके अलावा डिजाइनर कपड़ों के साथ मॉडल्स सोने, कुंदन, मीना, पोलकी के जेवर शोकेस करेंगे। लुक लॉन्च के दौरान ब्यूटी एक्सपर्ट शिशिर गोयल और पूर्णिमा गोयल, वीजीयू के राजेश ढंगोरिया और जेडी माहेश्वरी मौजूद थे। इस मौके पर माहेश्वरी ने बताया कि शो में डिजाइनर मोहित फलोड के लिए बॉलीवुड अदाकारा प्राची देसाई शो स्टॉपर के तौर पर डिजाइनर वियर शोकेस करेंगी।
नेक्स्ट जनरेशन डिजाइनर्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म
वहीं कॉट्योर शो के इस सीजन में नेक्स्ट जनरेशन डिजाइनर्स और उनके यूनिक स्टाइल को प्रमोट करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। जहां वीजीयू के सेंटर ऑफ डिजाइन एक्सीलेंस के स्टूडेंट्स अपने कलेक्शन को शोकेस करेंगे। राजेश ढंगोरिया ने बताया कि स्टूडेंट्स ने आर्किटेक्चरियल मैटेरियल के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए फैशन गारमेंट्स तैयार किए गए हैं।
मेकओवर थीम पर एक्सपेरिमेंटल लुक्स
वेडिंग और समर सीजन को देखते हुए ब्यूटिशियन रिचा अग्रवाल और पूर्णिमा गोयल ने फ्लोरल मेकओवर थीम पर एक्सपेरिमेंटल लुक्स तैयार किए हंै। उन्होंने बताया कि शो में स्टाइलिश और अनोखे हेयर डूज की वैरायटी शोकेस की जाएगी। इसमें खास तौर से फ्रेश रियल फ्लॉवर्स, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स, कस्टमाइस्ड हेयर एक्सेसरीज के साथ इंटरनेशनल लुक्स होंगे। हाई बन, रेट्रो और एडवांस्ड हेयर स्टाइल के साथ ही मेकअप पर भी खास ध्यान दिया है।