यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह – गूंजेंगे पिनाज के स्वर और दीपक के वॉयलिन की धुन
फिल्म और मीडिया के चर्चित चेहरों के साथ बॉलीवुड नग्में भी गूंजेंगे –
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान 6 मुख्य सेशंस होंगे, जिसमें स्पीकर्स के तौर पर देश भर के जाने माने चेहरे शिरकत करेंगे। जिसमें सी.पी गुरनानी, प्रशांत आहलूवालिया, सुरेश पोद्दार, हिंदी हास्य कवि अरुण जैमिनी, अभिनेता मनोज जोशी, फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी, डॉ मुकेश बाविशि, न्यूज़ एंकर अमिश देवगन, वैदिक गुरु डॉ वृन्दावनचन्द्र दास, सीनियर जर्नलिस्ट अभिज्ञान प्रकाश आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ कार्यक्रम को और यादगार बनाते हुए शाम को बॉलीवुड गाला नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहले दिन सिंगर रविंद्र उपाध्याय और दूसरे दिन बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर और रियलिटी शो फेम बृजवासी ब्रदर्स अपने संगीत से कार्यक्रम में सुरमई मिठास घोलेंगे।