जयपुर

फिल्मों की चर्चाओं और बृजवासी ब्रदर्स के संगीत के साथ जयपुर में फैलेगा उत्सवी रंग

बॉलीवुड नाइट कॉन्सर्ट और विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सेशंस के बीच मेंबर्स कार्यक्रम का आनंद लेते दिखेंगे। मौका होगा रोटरी इंटरनेशनल की ओर से आयोजित होने जा रही डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस ‘उर्जिता’ का। 27 से 29 जनवरी को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम का आयोजन बिड़ला ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।

जयपुरJan 25, 2023 / 08:11 pm

Rakhi Hajela

फिल्मों की चर्चाओं और बृजवासी ब्रदर्स के संगीत के साथ जयपुर में फैलेगा उत्सवी रंग

बॉलीवुड नाइट कॉन्सर्ट और विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सेशंस के बीच मेंबर्स कार्यक्रम का आनंद लेते दिखेंगे। मौका होगा रोटरी इंटरनेशनल की ओर से आयोजित होने जा रही डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस ‘उर्जिता’ का। 27 से 29 जनवरी को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम का आयोजन बिड़ला ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व ओलंपियन और बीजेपी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शिरकत करेंगे। इस दौरान रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर महेश कोतबग़ी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवंत चिराना, कांफ्रेंस चेयरमैन विशाल गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट मेंटर अशोक गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर अजय काला, क्लब प्रेजिडेंट अजय बिनायकिया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन सत्र में सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रोटरी से जुडी भविष्य में होने वाली सामाजिक गतिविधियों पर मंथन करते हुए पूर्व के योगदान पर चर्चा करेंगे।

 

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह – गूंजेंगे पिनाज के स्वर और दीपक के वॉयलिन की धुन


फिल्म और मीडिया के चर्चित चेहरों के साथ बॉलीवुड नग्में भी गूंजेंगे –
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान 6 मुख्य सेशंस होंगे, जिसमें स्पीकर्स के तौर पर देश भर के जाने माने चेहरे शिरकत करेंगे। जिसमें सी.पी गुरनानी, प्रशांत आहलूवालिया, सुरेश पोद्दार, हिंदी हास्य कवि अरुण जैमिनी, अभिनेता मनोज जोशी, फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी, डॉ मुकेश बाविशि, न्यूज़ एंकर अमिश देवगन, वैदिक गुरु डॉ वृन्दावनचन्द्र दास, सीनियर जर्नलिस्ट अभिज्ञान प्रकाश आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ कार्यक्रम को और यादगार बनाते हुए शाम को बॉलीवुड गाला नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहले दिन सिंगर रविंद्र उपाध्याय और दूसरे दिन बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर और रियलिटी शो फेम बृजवासी ब्रदर्स अपने संगीत से कार्यक्रम में सुरमई मिठास घोलेंगे।

Hindi News / Jaipur / फिल्मों की चर्चाओं और बृजवासी ब्रदर्स के संगीत के साथ जयपुर में फैलेगा उत्सवी रंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.