bell-icon-header
जयपुर

अब उडक़र कर सकेंगे सामोद वीर हनुमानजी के दर्शन, होने वाला है कुछ ऐसा

फ्रें डली टूरिज्म थीम पर पर्यटन विकास को मिलेगा नया आयाम…

जयपुरNov 01, 2017 / 06:09 pm

dinesh

जयपुर/चौमूं। अरावली की वादियों में विराजमान सामोद वीर हनुमानजी के दर्शन अब मार्च में उड़ कर कर सकेंगे। दरअसल, यहां रोप-वे का कार्य शुरू हो गया है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए कोलकाता की कंपनी ने रोप-वे का काम शुरू कर दिया है। जिसकी लगात सात करोड़ आएगी। जयपुर से नांगल भरड़ा की खोल की दूरी की 43 किमी है। धार्मिक स्थल के साथ अब यहां इलाका फ्रें डली टूरिज्म थीम पर पर्यटन विकास के नया आयाम मिलेगा। प्रदेश में उदयपुर और जालोर के बाद यह तीसरा रोप-वे होगा।
 

हनुमान जी की तरह उडक़र जाएंगे भक्त
जिस तरह हनुमान जी श्रीराम के कार्य को पूरा करने के लिए उडक़र जाते हैं, उसी प्रकार से हनुमान भक्त अपने इष्ट के दर्शनों के लिए उडक़र यानी रोप-वे में बने खटोले में बैठकर धाम तक आसानी से पहुंच सकेंगे। पहले भक्तों को 8 सौ के करीब सीढिय़ां चढऩे में थाकान होती थी, लेकिन अब नहीं होगी।

– 07 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे।

– 400 लोग एक घंटे में जा सकेंगे।

– 800 सीढिय़ा चढकऱ जाना पड़ता है मंदिर।

 

रोप-वे सेंसर युक्त होगा
रोप-वे सेंसर युक्त होगा। मामूली खराबी की भी जानकारी मिल जाएगी। टॉलियों के दरवाजे सेंसर युक्त होंगे जो किसी भी सूरत में चलते समय नहीं खुलेंगे। रोप-वे के लिए ऑटोमेटिक जेनरेटर होगा जो बिजली गुल होने पर भी चालू रहेगा।
 

पांच मिनट में सफर
चौमूं से नांगल भरड़ा से सामोद वीर हनुमान मंदिर के लिए हर ट्रोली पांच मिनट में एक फे रा तय करेगी। शुरू में चार टोलियां चलाई जाएंगी। सभी टोलियां अलग-अलग रंग की होंगी। इन टॉलियों में एक घंटे में 400 यात्री सफ र कर सकेंगे।
 

आकर्षण का केन्द्र रोप-वे
जयपुर में जलमहल से जयगढ़ के बीच रोप-वे बनने की कोशिश कई बार हुई लेकिन योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। जिस तरह जयपुर में मेट्रो का आकर्षण का केन्द्र था। उसी प्रकार से चौमूं स्थित वीर हनुमान मंदिर में रोप-वे का आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

Hindi News / Jaipur / अब उडक़र कर सकेंगे सामोद वीर हनुमानजी के दर्शन, होने वाला है कुछ ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.