जयपुर

अग्नाशय कैंसर की रोबोट से डबल बायपास सर्जरी

एक वर्ष से इस कैंसर से पीडि़त था

जयपुरDec 23, 2023 / 07:40 pm

Vikas Jain

सवाईमानसिंह अस्पताल के सर्जरी विशेषज्ञों की टीम ने एक मरीज के अग्नाशय कैंसर की रोबोट से डबल बायपास सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की है। जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.सुमिता.ए.जैन ने बताया कि मरीज एक वर्ष से इस कैंसर से पीडि़त था। पहले उसे कीमोथैरेपी दी गई। इसके बाद गेस्ट्रोजेजुनोस्टोमी और जेजुनोस्टोमी (डबल बायपास) कर आंतों में आ रही रुकावट को दूर किया गया।
मरीज अब ट्यूमर के इलाज के लिए रेडियोथैरेपी ले रहा है। सर्जरी टीम में डॉ.जैन के साथ डॉ.दिनेश शर्मा, डॉ.चरण और ऐनेस्थीसिया से डॉ.सुनील चौहान और डॉ.कंचन शामिल थीं। जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.सुमिता.ए.जैन ने बताया कि मरीज एक वर्ष से इस कैंसर से पीडि़त था। पहले उसे कीमोथैरेपी दी गई। इसके बाद गेस्ट्रोजेजुनोस्टोमी और जेजुनोस्टोमी (डबल बायपास) कर आंतों में आ रही रुकावट को दूर किया गया। मरीज अब ट्यूमर के इलाज के लिए रेडियोथैरेपी ले रहा है। सर्जरी टीम में डॉ.जैन के साथ डॉ.दिनेश शर्मा, डॉ.चरण और ऐनेस्थीसिया से डॉ.सुनील चौहान और डॉ.कंचन शामिल थीं।

Hindi News / Jaipur / अग्नाशय कैंसर की रोबोट से डबल बायपास सर्जरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.