आसानी से हो सकेगी जटिल सर्जरी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि तीन दिन में छह मरीजों की रोबोटिक सर्जरी (Robotic Surgery) हुई है। जनरल सर्जरी के मरीजों की कई सर्जरी काफी जटिल होती है। जिसे रोबोट (Robot) से कराना आसान होगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा ने चिकित्सकों को बधाई दी है।
सर्जरी में इनका रहा योगदान इस सर्जरी में जनरल सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश मांडिया, डॉ. आर.जी खण्डेलवाल, अहमदाबाद से आए डॉ. विशाल सोनी, डॉ. शालू गुप्ता, डॉ. सुनील, डॉ. कंचन, डॉ. मनोज व नर्सिंगकर्मी राजेंद्र, हिम्मत सिंह, जया का अहम योगदान रहा।
सर्जरी करने के साथ दे सकेंगे ट्रेनिंग भी यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि करीब 50 करोड़ की लागत से लाए गए दोनों रोबोट (Robot) दुनियाभर में सबसे नवीनतम तकनीकी युक्त है। देश में दो रोबोट पहली बार सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहली बार आए है। खासबात है कि ये ड्यूल कंसोल है। जिससे विशेषज्ञ सर्जरी करने के साथ ही रेजिडेंट से ट्रेनिंग भी दे सकेंगे।