जयपुर

जयपुर में रोबोट ने किया पित्त की थैली व हर्निया का ऑपरेशन, देश में पहला केस

सवाई मानसिंह अस्पताल (Swai man Singh Hospital) के यूरोलॉजी विभाग(Urology Department) के बाद अब जनरल सर्जरी (General Surgery) विभाग के चिकित्सकों ने सोमवार को दो मरीज की रोबोट (Robot) से सफल सर्जरी(Surgery) कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चिकित्सकों का दावा है कि देश में रोबोटिक पद्धति (Robotic Surgery) से किसी सरकारी अस्पताल मेें ऐसा पहली बार हुआ है।

जयपुरMar 14, 2023 / 01:14 pm

Devendra Singh

जयपुर में रोबोट ने किया पित्त की थैली व हर्निया का ऑपरेशन, देश में पहला केस

देवेन्द्र सिंह राठौड़
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल (Swai man Singh Hospital) के यूरोलॉजी विभाग(Urology Department) के बाद अब जनरल सर्जरी (General Surgery) विभाग के चिकित्सकों ने सोमवार को दो मरीज की रोबोट (Robot) से सफल सर्जरी(Surgery) कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चिकित्सकों का दावा है कि देश में रोबोटिक पद्धति (Robotic Surgery) से किसी सरकारी अस्पताल मेें ऐसा पहली बार हुआ है । इस संबंध में जनरल सर्जरी विभाग (General Surgery) के विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. राजेंद्र मांडिया ने बताया कि दोनों मरीजों की आयु लगभग 60 वर्षीय थी। उसमें एक मरीज पित्त की थैली व दूसरे मरीज के हर्निया का ऑपरेशन किया गया है। डॉ. मांडिया ने बताया कि करीब 50 करोड़ की लागत से खरीदे गए रोबोट (Robot) से दोनों मरीजों की सर्जरी नि:शुल्क हुई है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। जल्द उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
आसानी से हो सकेगी जटिल सर्जरी

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि तीन दिन में छह मरीजों की रोबोटिक सर्जरी (Robotic Surgery) हुई है। जनरल सर्जरी के मरीजों की कई सर्जरी काफी जटिल होती है। जिसे रोबोट (Robot) से कराना आसान होगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा ने चिकित्सकों को बधाई दी है।
सर्जरी में इनका रहा योगदान

इस सर्जरी में जनरल सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश मांडिया, डॉ. आर.जी खण्डेलवाल, अहमदाबाद से आए डॉ. विशाल सोनी, डॉ. शालू गुप्ता, डॉ. सुनील, डॉ. कंचन, डॉ. मनोज व नर्सिंगकर्मी राजेंद्र, हिम्मत सिंह, जया का अहम योगदान रहा।
सर्जरी करने के साथ दे सकेंगे ट्रेनिंग भी

यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि करीब 50 करोड़ की लागत से लाए गए दोनों रोबोट (Robot) दुनियाभर में सबसे नवीनतम तकनीकी युक्त है। देश में दो रोबोट पहली बार सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहली बार आए है। खासबात है कि ये ड्यूल कंसोल है। जिससे विशेषज्ञ सर्जरी करने के साथ ही रेजिडेंट से ट्रेनिंग भी दे सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में रोबोट ने किया पित्त की थैली व हर्निया का ऑपरेशन, देश में पहला केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.