scriptमंगलवार से चलेंगी रोडवेज की अनुबंधित 900 बस, काम पर लौटेंगे बस सारथी | Roadways contracted 900 bus will run from Tuesday | Patrika News
जयपुर

मंगलवार से चलेंगी रोडवेज की अनुबंधित 900 बस, काम पर लौटेंगे बस सारथी

दीपावली से पहले रोडवेज की बसों के साथ मंगलवार से रोडवेज की अनुबंध की बसों को भी संचालित किया जाएगा। वहीं कोरोना से पूर्व रोडवेज बसों में काम कर रहे बस सारथियों को फिर से जोड़ा जाएगा।

जयपुरNov 09, 2020 / 06:55 pm

Kamlesh Sharma

Roadways contracted 900 bus will run from Tuesday

फाइल फोटो

जयपुर। दीपावली से पहले रोडवेज की बसों के साथ मंगलवार से रोडवेज की अनुबंध की बसों को भी संचालित किया जाएगा। वहीं कोरोना से पूर्व रोडवेज बसों में काम कर रहे बस सारथियों को फिर से जोड़ा जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने जोनल मैनेजर की बैठक में यह फैसला लिया गया है। मंगलवार से रोडवेज सभी बसों का संचालन करने के साथ फेरे भी बढ़ाएगा।
इसके बाद से प्रदेश में करीब 3800 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर गुर्जर आदोलन और किसान आंदोलन प्रभावित क्षेत्र के अलावा रोडवेज बसों का संचालन सुचारू रूप से किया जाएगा।
सीएमडी ने बताया कि बस संचालन में परिचालकों की आवश्यकता है, तो कोरोना काल से पूर्व में लागू बस सारथी योजना के परिचालकों को लगाया जाएगा। इसके लिए सारथी के पास परिचालक का लाइसेंस होना जरूरी है।
रोडवेज ने पांच करोड़ और जेसीटीएसएल ने कमाए 25 लाख
प्रदेश में पिछले तीन दिन चली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रोडवेज और जेसीटीएसएल के लिए संजीवनी साबित हुई है। इससे कोरोनाकाल में कम आय से जूझ रही निगमों को भारी आय हुई है। रोडवेज ने पिछले तीन दिनों में पांच करोड़ रुपए अतिरिक्त कमाए हैं। इससे पहले रोडवेज तीन करोड़ रुपए प्रतिदिन की आय प्राप्त कर रही थी। वहीं दूसरी ओर जेसीटीएसएल ने 20 लाख रुपए अतिरिक्त कमाए हैं।

Hindi News / Jaipur / मंगलवार से चलेंगी रोडवेज की अनुबंधित 900 बस, काम पर लौटेंगे बस सारथी

ट्रेंडिंग वीडियो