scriptराजस्थान के 17 जिलों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1154.47 करोड़ की लागत से बिछेगा सड़कों का जाल | Roads will be built in 17 districts of Rajasthan, Rs 1154.47 crore approved from the Center Government | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 17 जिलों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1154.47 करोड़ की लागत से बिछेगा सड़कों का जाल

Rajasthan Government: राजस्थान में लगातार सड़कों का जाल बिछता जा रहा है। इसी बीच अब प्रदेश के 17 जिलों के लिए केंद्र से बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रदेश में सड़कें बनाने के लिए केंद्र ने 1154.47 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

जयपुरNov 30, 2024 / 09:55 am

Anil Prajapat

Rajasthan Road-1
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में लगातार सड़कों का जाल बिछता जा रहा है। इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने प्रदेश की सड़कों के विकास के लिए 1154.47 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से स्वीकृत 1154.47 करोड़ रुपए की राशि से प्रदेश के 17 जिलों में 27 सड़कों का जाल बिछेगा। राज्य में 748.80 किलोमीटर की सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य होने के साथ ही कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण होगा। वहीं, श्रीगंगानगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राज्य के 15 लोकसभा क्षेत्रों के 17 जिलों में से वृहद जिला सड़क (एमडीआर) और स्टेट हाईवे श्रेणी की सड़क परियोजनाओं का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से न केवल परिवहन सुगम होगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
Rajasthan Road News

कोटा में हाईलेवल ब्रिज और इन जिलों में बनेंगी सड़कें

केंद्र सरकार से मिली राशि से कोटा में 70 करोड़ की लागत से कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण होगा। वहीं, अलवर जिले में 24 करोड़ की लागत से 24 किमी, खैरथल-तिजारा जिले में 69 करोड़ की लागत से 51 किमी, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 49.30 करोड़ की लागत से 28.62 किमी, बालोतरा जिले में 57.50 करोड़ की लागत से 49 किमी, शाहपुरा जिले में 74 करोड़ की लागत से 44 किमी, बीकानेर जिले में 73.30 करोड़ की लागत से 71.80 किमी, प्रतापगढ़ जिले में 20 करोड़ की लागत से 17 किमी, जयपुर ग्रामीण जिले में 65 करोड़ की लागत से 57.70 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
इसके अलावा जालोर जिले में 65 करोड़ की लागत से 49 किमी, झालावाड़ जिले में 149.97 करोड़ की लागत से 81.25 किमी, फलौदी जिले में 55.65 करोड़ की लागत से 53 किमी, बूंदी जिले में 80 करोड़ की लागत से 33 किमी, पाली के जोधपुर ग्रामीण में 98 करोड़ की लागत से 67 किमी, राजसमंद में 70 करोड़ की लागत से 58 किमी, टोंक में 58.50 करोड़ की लागत से 25.43 किमी और उदयपुर में 65.25 करोड़ की लागत से 39 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 17 जिलों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1154.47 करोड़ की लागत से बिछेगा सड़कों का जाल

ट्रेंडिंग वीडियो