यह भी पढें : जयपुर में हुआ हिट एंड रन केस, 50 फीट तक महिला को घसीट ले गई तेज रफ़्तार कार पुलिस ने अनुसार घटना सुबह करीब 11.15 बजे की है। दोनों खरीददारी करके घर लौट रहे थे। फिरोज की मंगलवार को सगाई भी थी। उसी की खरीदारी करने के लिए वह अपने रिश्तेदार के साथ शहर आया था। लौटते वक्त सामने से आ रही लो-फ्लोर बस से बाइक टकरा गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों घायलों को एसएमएस भेजा। जहां एक ने उपचार के दौरान फिरोज ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों घायलों में सिर से ज्यादा खून बह रहा था।
यह भी पढें : जयपुर में अब लाठी रामपुरी नहीं, केवल बंदूक की गोली से बात खुशियां बदली गम मेंमृतक के मामा अब्दुल गनी ने बताया कि फिरोज की मंगलवार को सगाई होने वाली थी। परिवार में सभी रिश्तेदार शाम चार बजे चौमूं के पास के गांव में सगाई के लिए जाने वाले थे। सगाई में शामिल होने के लिए दूर-दराज से रिश्तेदारों का सोमवार शाम से ही आने का सिलसिला शुरू हो गया था। वह शगुन के लड्डू लेकर आ रहा था। परिवार में सभी उसके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसके आने से पहले उसके एक्सीडेंट की खबर आ गई।
यह भी पढें : रामगंज उपद्रव : आदिल भी रामगंज थाने पर पत्थर फेंकने वालों की भीड़ में शामिल था! हादसे के बाद के बस छोड़ भागे चालक-परिचालक पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक-परिचालक घटनास्थल पर बस को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान बस में सवार सवारियों में एक किसी ने पुलिस को सूचना दी।