जयपुर

मौत बनकर चिपका 30 हजार का हेलमेट, जान लेकर निकला

जान बचाने के लिए पहना 30 हजार का हेलमेट, वहीं बना रोहित की मौत का कारण

जयपुरDec 14, 2017 / 11:45 pm

Mukesh Sharma

जयपुर। जेएलएन मार्ग पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास बुधवार रात को पावर बाइक पर 30 हजार रुपए कीमत का हेलमेट पहने होने के बावजूद रोहित सिंह की जान नहीं बच सकी। जीवन की सुरक्षा के लिए रोहित ने जो हेलमेट पहना था, वही उसकी मौत का कारण बन गया। कीमती हेलमेट ऑटो लॉक हो गया और दुर्घटना के बाद खुला नहीं। इससे रोहित के मुंह और नाक से खून फेफडों में पहुंचकर जम गया। अस्पताल सूत्र बताते हैं रोहित के ब्रेन हेमरेज भी हो गया था।
 

गौरतलब है कि बुधवार देर रात जेएलएन मार्ग पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने रफ्तार में बाइक थी और अचानक सड़क पर राहगीर सामने आ गया। इससे ब्रेक लगाने पर बाइक गिर गई और घिसटती हुई काफी दूर तक चली गई। हादसे में राहगीर भी गंभीर घायल हो गया। कीमती हेलमेट पहने होने के बावजूद रोहित के सिर में गंभीर चोट लगी। यहां तक उसका हेलमेट तोड़कर सिर से निकालना पड़ा।
 

पुलिस ने बताया कि न्यूलाइट कॉलोनी गोपालपुरा निवासी रोहित सिंह (34) अपनी पावर बाइक से रात दस बजे जवाहर सर्किल से ओटीएस की तरफ आ रहा था। इस दौरान रोड पार कर रहे दो लोगों को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर स्लीप हो गई। दुर्घटना के बाद रोहित को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक की चपेट में आने से पुरानी बस्ती नाहरगढ रोड निवासी अखिलेश गंभीर घायल हो गया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि बाइक रफ्तार काफी तेज थी। अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक फिसलकर सड़क पर घिसटते हुए काफी दूर तक चली गई थी।
 

बाइक के खिलाफ मामला दर्ज

बाइक चपेट में आने से घायल हुए अखिलेश के पिता ने दुर्घटना के संबंध में जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से उनका बेटा गंभीर घायल हो गया।

Hindi News / Jaipur / मौत बनकर चिपका 30 हजार का हेलमेट, जान लेकर निकला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.