scriptRoad Accident: राजस्थान में मौत का तांडव, 24 घंटे में गई 19 लोगों की जान | Patrika News
जयपुर

Road Accident: राजस्थान में मौत का तांडव, 24 घंटे में गई 19 लोगों की जान

राजस्थान में शनिवार- रविवार का दिन दर्दनाक हादसों (Rajasthan Road Accident) से भरा दिन साबित हुआ। 4 अलग-अलग हादसों में कुल 19 लोगों की दर्दनाक (jhalawar accident news today) मौत हो गई। एक तरफ जहां झालावाड़ में रविवार सुबह तेज रफ्तार (Rajasthan Accident news) मारुति वैन और ट्रॉले के बीच जबरदस्त टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जयपुर में कार (Rajasthan Accident news today) को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार बाइक ट्रक से जा टकराई। इसमें बाइक सवार और 4 कार सवारों की मौत हो गई। तीसरा हादसा रविवार दोपहर दौसा में हुआ। यहां एक कार और बस की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई। झालावाड़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 युवकों की जान चली गई। हादसा नेशनल हाइवे पर पचोला गांव के पास हुआ। जहां वैन सवार युवकों को डंपर ने रौंद दिया। अकलेरा कस्बे में आज एक साथ आठ शव यात्रा निकली। सभी जवान मौतों की शव यात्रा देख मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थी। बड़ी संख्या में शव यात्रा में लोग शामिल हुए। इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इधर जयपुर के दूदू में एक बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में बाइक सवार की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, वहीं कार में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना एनएच-48 पर दूदू के पास हुई। दौसा के गोलाकाबास हाइवे के हरिपुरा बांध के समीप रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें दौसा की तरफ से आ रही बस ने कार के जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में मौजूद चार में से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुरApr 22, 2024 / 08:23 am

Akshita Deora

8 months ago

Hindi News / Videos / Jaipur / Road Accident: राजस्थान में मौत का तांडव, 24 घंटे में गई 19 लोगों की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.