पीएम और सीएम को भेजे पत्र वायरल
सांसद बेनीवाल के पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे गए पत्रों में अलग-अलग हस्ताक्षर की प्रतियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सांसद का ये पत्राचार विगत दिनों में प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान की भरपाई की अपील के संदर्भ में किये गए थे।
खुद ने जारी अलग-अलग हस्ताक्षर के पत्र
हैरत की बात तो ये है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अलग-अलग हस्ताक्षरों के साथ भेजे गए पत्र की प्रति खुद सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिये ज़ारी की है। 20 मार्च को जारी पत्र में पीएम और सीएम से प्रभावित किसानों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की गई है। अब इन्हीं पत्रों की प्रतियों में अलग-अलग हस्ताक्षर को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं।
सांसद ‘मौन’, यूज़र्स के दिलचस्प रिएक्शन
अलग-अलग हस्ताक्षर की चर्चाओं पर फिलहाल सांसद हनुमान बेनीवाल का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस दिलचस्प मामले में जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, ‘ये कोई नई बात नहीं है, सांसद हमेशा से दो-दो हस्ताक्षर करते रहे हैं।’ वहीं एक यूज़र ने लिखा, ‘विधानसभा में अलग और लोकसभा में अलग हस्ताक्षर हैं तो क्या दिक्कत है? कोई कुछ भी कर सकता हैं।’
इसी तरह से एक यूज़र ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी दसवीं पास है इसीलिए उनको हस्ताक्षर समझ में नहीं आता कि पत्र किसने लिखा है।’ एक अन्य यूज़र ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी – लिखा, ‘एक दिन में किया है एक रात में।’