जयपुर

Rajasthan Politics : अब चर्चा में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, जानें क्या है वजह?

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 की हलचलों के बीच आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल के नाम को लेकर अचानक से चर्चाएं होने लगी हैं। उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं हैं।

जयपुरMar 26, 2024 / 01:01 pm

Nakul Devarshi

 

यह भी पढ़ें

कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी मीणा के सामने फूट पड़ा टिकट वंचित दावेदार नरेश मीणा का गुस्सा, जानें क्यों-कैसे मचा हड़कंप?



चर्चा… कनिका या नारायण?
चर्चाओं और अटकलों में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल का नाम भी प्रमुखता से उठ रहा है। बेनीवाल समर्थक कनिका को हनुमान का सबसे बेहतर विकल्प मान रहे हैं।

नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल की संभावित जीत मानकर चर्चाएं इस बात पर होने लगी हैं, कि खींवसर सीट पर उपचुनाव होने की स्थिति में आरएलपी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी? इनमें विकल्प के तौर पर दो नाम सुझाए जा रहे हैं। एक नाम हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल का और दूसरा नाम भाई नारायण बेनीवाल का शामिल है।

नारायण को मिल चुका है मौका
हनुमान बेनीवाल ने पूर्व में विधायक रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ा था। जीतकर सांसद बनने के बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में खींवसर सीट से उन्होंने अपने भाई नारायण बेनीवाल को चुनाव लड़वाया था। नारायण चुनाव जीतकर विधायक भी बने। लेकिन फिर विधानसभा चुनाव 2023 में हनुमान बेनीवाल ने सांसदी छोड़ फिर से खींवसर सीट के लिए विधानसभा चुनाव लड़ा और फिर से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें

अचानक फिर से चर्चा में क्यों हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष प्रभा चौधरी?



कनिका को लोकसभा लड़ाने की भी थी चर्चा
कनिका बेनीवाल का नाम लोकसभा चुनाव में नागौर से आरएलपी प्रत्याशी के लिए भी चर्चा में था। इस सीट पर कांग्रेस-आरएलपी गठबंधन पर बने सस्पेंस के बीच कनिका का नाम प्रमुखता से लिया जाने लगा था। सोशल मीडिया पर भी उनके नाम को लेकर चर्चाएं हो रहीं थीं। लेकिन आखिर में हनुमान बेनीवाल के खुद चुनाव मैदान में उतर गए जिसके बाद कनिका के नाम को लेकर चर्चाओं और अटकलों का सिलसिला थम गया।

फैसला हनुमान बेनीवाल पर निर्भर
[typography_font:14pt;” >बीते लोकसभा चुनाव में नागौर और बीते विधानसभा चुनाव में खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का ‘गढ़’ बनकर उभरी है। इन सीटों पर आरएलपी का भविष्य सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ही तय करते आये हैं। ऐसे में हनुमान बेनीवाल की खींवसर विधानसभा सीट का भविष्य क्या होगा, ये हनुमान बेनीवाल के फैसलों पर निर्भर करेगा।

फिलहाल सक्रिय राजनीति से हैं दूर

चर्चाओं और अटकलों से इत्तर कनिका बेनीवाल की सक्रियता फिलहाल राजनीतिक गतिविधियों में लगभग ना के बराबर ही नज़र आई है। ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि उन्होंने किसी राजनीतिक कार्यक्रम में पति हनुमान बेनीवाल के साथ मंच साझा किया हो। इधर, ‘सियासी भविष्य’ को लेकर ना तो खुद कनिका बेनीवाल की ही प्रतिक्रिया आई है और ना ही हनुमान बेनीवाल ने ही कुछ रिएक्ट किया है।

 

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : अब चर्चा में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, जानें क्या है वजह?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.