जयपुर

Rajasthan News : हनुमान बेनीवाल की ‘चुप्पी’ के बीच अचानक वायरल क्यों हो रहा ये वीडियो? पूरी पढ़ें बड़ी खबर

Lok Sabha Election In Rajasthan : लोकसभा चुनाव 2024 की हलचलों के बीच हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में वे मीडिया से बातचीत करते दिख रहे हैं।
 

जयपुरMar 20, 2024 / 02:21 pm

Nakul Devarshi

यह भी पढ़ें

क्या संकट में है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अस्तित्व? हनुमान बेनीवाल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ और एनडीए के साथ गठबंधन बरकरार रखने के बयान के पुराने वायरल वीडियो के बीच वर्त्तमान परिस्थिति में हनुमान बेनीवाल के अगले कदम पर सस्पेंस है। फिलहाल इस बार उनके एनडीए के बजाये कांग्रेस के पक्ष में जाने की बात चर्चा में हैं। सूत्रों के अनुसार नागौर की एक मात्र लोकसभा सीट पर बेनीवाल की आरएलपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर समझौता हो सकता है। इसे लेकर हाई लेवल बातचीत जारी होना बताया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव से ऐन पहले वरिष्ठ नेताओं के एक के बाद एक छूट रहे साथ से हनुमान बेनीवाल और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किस तरह से उबर पाएगी, इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चाएं परवान पर हैं। पार्टी समर्थकों से लेकर राजनीतिक जानकार तमाम तरह के अपने-अपने कयास और अटकलें लगा रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प बना हुआ है कि आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आगे किस रणनीति के साथ आगे बढ़ते हैं ?

यह भी पढ़ें

राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर! इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही ज्वाइन कर ली दूसरी पार्टी



[typography_font:14pt;” >क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल ?

सबसे सदा सवाल ये उठ रहा है कि क्या सांसद से विधायक बने हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से लोकसभा सीट पर बतौर आरएलपी उम्मीदवार ताल ठोकेंगे। अगर ऐसा होता है तो संभावित है कि उनकी खाली हुई विधानसभा सीट से वे अपने भाई और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को भी एक बार फिर से चुनाव लाडवा सकते हैं। फिलहाल इन संभावनाओं को लेकर तस्वीर साफ़ होना बाकी है।

समर्थकों ने चलाई ‘बेनीवाल का परिवार’ मुहिम

सीनियर नेताओं के आरएलपी छोड़कर जाने से लगे सिलसिलेवार झटकों के बाद हनुमान बेनीवाल और पार्टी के ‘हार्ड कोर’ समर्थकों ने पार्टी पक्ष में मुहिम चलाई है। ख़ास तौर से सोशल मीडिया पर बेनीवाल समर्थकों की सक्रियता बढ़ती दिख रही है। ‘मोदी का परिवार’ की तर्ज पर समर्थक अपना बायो स्टेटस ‘हनुमान बेनीवाल का परिवार’ रख रहे हैं।


बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का मिला साथ

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने भी हनुमान बेनीवाल का साथ बरकरार रखने की बात कही है। प्रिया सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने की तमाम तरह की अटकलों और चर्चाओं को फेक बताते हुए कहा कि वे आरएलपी पार्टी की सदस्य और हनुमान बेनीवाल की समर्थक पहले भी थी और आगे भी रहूंगी।


पूर्व विधायक भी आईं सपोर्ट में

आरएलपी और हनुमान बेनीवाल के ‘बुरे वक्त’ में साथ देने वालों में पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी भी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘जो लोग कमजोर हैं या अपना निजी स्वार्थ चाहते हैं वह दल बदल करने के लिए मजबूर हैं । हमारी विचारधारा किसान कोम की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ी हुई है । जिन लोगों ने मेरे पर विश्वास किया मैं उन लोगों का विश्वास कभी नहीं तोडूंगी। केवल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जी के इशारे का इंतजार है, जिस तरफ वह हाथ खड़ा करेंगे हम उनके साथ हैं।’

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : हनुमान बेनीवाल की ‘चुप्पी’ के बीच अचानक वायरल क्यों हो रहा ये वीडियो? पूरी पढ़ें बड़ी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.