राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 के प्रावधानों के तहत वर्ष 2024 की रिक्तियों का निर्धारण किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल के अनुसार 82 में से 31 पद सामान्य श्रेणी के हैं, जिनमें 9 पद महिलाओं के शामिल हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए 13, अनुसूचित जनजाति के लिए 9, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 17, आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 8 तथा एमबीसी के लिए 4 पद हैं, जिनमें 13 पद इन श्रेणियों की महिलाओं के भी शामिल हैं।। समस्त रिक्तियों में 4 पद दिव्यांगों के लिए होंगे।