जयपुर

दीपावली के बाद राजस्थान में ठंड की दस्तक, जानिए कब से पड़ने लगेगी कड़ाके की सर्दी

Rajasthan Temperature: दिन के अधिकतम तापमान में बाड़मेर में सर्वाधिक 37.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जोधपुर में दिन का तापमान 37.1 दर्ज किया गया।

जयपुरNov 07, 2024 / 11:04 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Update: दीपावली के बाद राजस्थान में भी ठंड की दस्तक हो गई है। यहां रात के पारे में उतार-चढ़ाव जारी है। न्यूनतम तापमान में बुधवार को हल्की बढ़ोतरी देखी गई। सबसे कम रात का पारा माउंट आबू में 12.8 डिग्री दर्ज हुआ। फतेहपुर में 14.7, सिरोही में 14.4 डिग्री रात का पारा दर्ज हुआ। इसके अलावा 22 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में आसमान साफ़ रहने, मौसम शुष्क रहने की संभावना है और किसी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं है। इससे दिन और रात के पारे में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर दिन के अधिकतम तापमान में बाड़मेर में सर्वाधिक 37.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जोधपुर में दिन का तापमान 37.1 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कंपकंपी छुटाने वाली ठंड दिसंबर माह में पड़नी शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

Weather News: राजस्थान में यहां 11.8° पहुंचा पारा, जानें कड़ाके की ठंड पर IMD Update

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में फैले स्मॉग से हवा जहरीली होने के कारण दिल्ली के बाशिंदों की सांसों पर संकट आने लगा है। वहीं गुलाबीनगर में भी छाई धुंध और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हवा प्रदूषित होने लगी है। आंकड़ों के मुताबिक जयपुर शहर के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक- एक्यूआइ 300 के पार दर्ज किया गया है। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में अब भी एक्यूआइ लेवल खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें

ग्रीनलैंड क्रॉस करने वाले पहले भारतीय बने जयपुर के नीरज, -35 डिग्री तापमान के बावजूद नहीं डिगा हौसला

एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल सौ से कम रहने पर ऑक्सीजन की शुद्धता बेहतर मानी जाती है जो लोगों के सेहतमंद स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। बीते दिनों दीपोत्सव पर्व पर शहर में जमकर हुई आतिशबाजी के अलावा शहर में बढ़ रहे वाहनों के उपयोग से कॉर्बन डाई ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों के उत्सर्जन से भी गुलाबी नगर की आबोहवा में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ शहर में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र, हरियाणा राज्यों में छाई स्मॉग की मोटी परत का मूवमेंट भी प्रदेश की ओर रुख कर रहा है। जिसके असर से राजधानी जयपुर में भी हवा की गुणवत्ता अब ‘खराब‘ श्रेणी में आ चुकी है। गुलाबी सर्दी के साथ बढ़ रहे वायु प्रदूषण के चलते श्वांस रोग से संबंधित जटिलताओं का सामना लोगों को करने लगा है।

Hindi News / Jaipur / दीपावली के बाद राजस्थान में ठंड की दस्तक, जानिए कब से पड़ने लगेगी कड़ाके की सर्दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.