scriptराजू ठेहट हत्याकांड में खुलासा: वकील बनकर लॉरेंस विश्नोई से मिलने पहुंचे थे गोदारा और बॉक्सर | Ritik Boxer and Rohit Godara dressed up as lawyers to meet him | Patrika News
जयपुर

राजू ठेहट हत्याकांड में खुलासा: वकील बनकर लॉरेंस विश्नोई से मिलने पहुंचे थे गोदारा और बॉक्सर

गैंगस्टर Lawrence Bishnoi ने 15 जून 2022 को Rohit Godara व Ritik Boxer को गैंगस्टर Raju Theth की हत्या करवाने की जिम्मेदारी दी थी।

जयपुरApr 01, 2023 / 06:08 pm

Santosh Trivedi

raju_theat.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ जयपुर। गैंगस्टर Lawrence Bishnoi ने 15 जून 2022 को Rohit Godara व Ritik Boxer को गैंगस्टर Raju Theth की हत्या करवाने की जिम्मेदारी दी थी। इसके अलावा इन दोनों को जयपुर के बड़े रसूखदारों को रंगदारी वसूलने के भी निर्देश दिए थे। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने जी-क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की, जिसमें राजू ठेहट हत्याकांड का भी खुलासा किया। पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि राजस्थान और पंजाब पुलिस का वांटेड रोहित गोदारा जयपुर निवासी वांटेड रितिक बॉक्सर के साथ 15 जून 2022 को वकील की ड्रेस में दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पहुंचा। पंजाब पुलिस मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।

इसी दौरान कोर्ट परिसर में लॉरेंस से रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर मिले। लॉरेंस ने रोहित को राजू ठेहट की हत्या और रितिक बॉक्सर को जयपुर निवासी रसूखदारों के नाम व मोबाइल नंबर जुटाने के निर्देश दिए। इसके बाद राजू ठेहट की हत्या की साजिश रचकर रोहित गोदारा 18 जून 2022 को भारत से दुबई और वहां से यूरोप पहुंचा। राजू ठेहट की हत्या करवाने की जिम्मेदारी विदेश से ही वांटेड रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली। इसके बाद राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने रोहित गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया।

यह भी पढ़ें

गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाला गिरफ्तार

जयपुर में एक के बाद एक कई रसूखदारों से रंगदारी मांगने और धमकाने के लिए जी-क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी लेने वाले रितिक बॉक्सर पर भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया। एडिशन डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। जबकि विदेश में बैठे रोहित गोदारा, अनमोल विश्नोई, गोल्डी बराड़ सहित अन्य के खिलाफ मामला लंबित रखा है।

जी-क्लब पर 17 राउंड फायर किए, एफएसएल ने गोलियों के 19 टुकड़े बरामद किए।

शूटर प्रदीप शुक्ला, ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजमार, एक नाबालिग, भूपेन्द्र गुर्जर, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, रितिक बॉक्सर, अभिषेक कोली, उम्मेद सिंह, रामचन्द्र सिंह, रोहन पासवान, रविन्द्र सिंह, हरिभजन, अनिता मेघवाल और लवीना ठाकुरवानी के खिलाफ चार्जशीट पेश की

गैंगस्टर लॉरेंस के खिलाफ राजस्थान सहित 10 राज्यों में 100 से अधिक केस दर्ज हैं, इनमें 30 प्रकरण हत्या के बताए जाते हैं। जिनमें 73 आपराधिक प्रकरण का रिकॉर्ड जयपुर पुलिस को मिल चुका।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 8 जनवरी को क्लब मालिक के मोबाइल पर इंटरनेट कॉल कर 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी। नहीं देने पर 28 जनवरी की देर रात क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करवाई।

पुलिस ने 44 गवाहों के बयान दर्ज करवाए।

 

https://youtu.be/2kBxvA1aw0M

Hindi News / Jaipur / राजू ठेहट हत्याकांड में खुलासा: वकील बनकर लॉरेंस विश्नोई से मिलने पहुंचे थे गोदारा और बॉक्सर

ट्रेंडिंग वीडियो