जयपुर

‘Rising Rajasthan’ से प्रदेश में सृजित होंगे रोजगार के अवसर, सीएम भजनलाल ने लिया 10वां संकल्प

Rising Rajasthan : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दसवां संकल्प लिया।

जयपुरDec 07, 2024 / 03:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rising Rajasthan : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में सीएम भजनलाल ने शनिवार को दसवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे।

राज्य सरकार संकल्पित

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस समिट में भी राजस्थान की महत्वपूर्ण वर्कफॉर्स के हजारों लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुशल युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने DEO को दिए निर्देश, विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे टैबलेट

पहला संकल्प यह था…

सीएम भजनलाल शर्मा ने अपना पहला संकल्प यह लिया था, मैं अपना पहला प्रण लेता हूं, की Rising Rajasthan Summit का उद्घाटन दिवस पूरी तरह Solar Energy से संचालित होगा। सीएम भजनलाल ने समिट के सफल आयोजन में सभी वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें

सीबीएसई का नया आदेश, वर्ष 2025 से जारी नहीं करेगा माइग्रेशन की हार्डकॉपी

Hindi News / Jaipur / ‘Rising Rajasthan’ से प्रदेश में सृजित होंगे रोजगार के अवसर, सीएम भजनलाल ने लिया 10वां संकल्प

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.