यहां एक मामा, एक बाबा- सीएम शर्मा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके प्रदेश में ‘मामा’ के नाम से जाना जाता है। वहीं, राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को ‘बाबा; कहा जाता है। एग्रीकल्चर सेशन के दौरान, सीएम भजनलाल शर्मा मंच के केंद्र में बैठे थे, उनकी एक ओर मामा शिवराज सिंह चौहान और दूसरी ओर बाबा किरोड़ी लाल मीणा विराजमान थे। CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे बीच भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हैं। एमपी में किसानों के लिए उनके बेहतरीन काम की वजह से उन्हें मामा के नाम से जाना जाता है। मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारे यहां बाबा भी हैं, हमारे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी, आज मंच पर एक तरफ मामा और एक तरफ बाबा हैं।
सीएम के इस बयान के बाद मंच पर मौजूद सभी अधिकारी, नेता और दर्शक ठहाके लगाते नजर आए। खुद किरोड़ी लाल मीणा और शिवराज सिंह चौहान भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
यह भी पढ़ें
Rising Rajasthan Summit: कांग्रेस ने अव्यवस्थाओं पर उठाए सवाल, इन 8 पॉइंट्स के जरिए की आलोचना
किरोड़ी लाल की उपस्थिति पर चर्चा
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार पर तीखे सवाल उठाते नजर आए थे। लेकिन समिट के दौरान वे मुख्यमंत्री भजनलाल के ठीक बगल में बैठे हुए दिखाई दिए, जिससे राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई। इस वाकये के बाद सीएम भजनलाल, मामा शिवराज और बाबा किरोड़ी लाल मीणा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गौरतलब है कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे राजस्थान की तकदीर बदलने वाला आयोजन बताया। समिट में 5000 से अधिक निवेशकों और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सरकार ने समिट को राजस्थान में निवेश लाने और रोजगार सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।