जयपुर

Rising Rajasthan: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 दिन तक रहेगा VVIP मूवमेंट, राजस्थानी परम्परा से होगा मेहमानों का स्वागत

Global Investment Summit 2024: राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश-विदेश के अतिथि शामिल होंगे।

जयपुरDec 05, 2024 / 10:37 am

Alfiya Khan

Rising Rajasthan: जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार से गुरुवार तक पांच दिनों तक पूरी तरह से वीवीआइपी मूवमेंट रहेगा, जिससे यहां जहाजों का मेला लगेगा और इस दौरान सुरक्षा इंतजाम भी मजबूत किए जाएंगे। खास बात यह है कि देसी और विदेशी मेहमानों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा। दरअसल, जगतपुरा स्थित जेईसीसी में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से करीब एक हजार से अधिक लोग जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आवाजाही करेंगे।
इनमें करीब 300 वीवीआइपी मेहमान शामिल हैं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, पांच दिनों में एयरपोर्ट पर लगभग 100 चार्टर प्लेन की आवाजाही होगी। इन मेहमानों का स्वागत माला और साफा पहनाकर, राजस्थानी परंपरा से किया जाएगा। कच्ची घोड़ी, कालबेलियां नृत्य जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा। पूरा माहौल राजस्थानी संस्कृति से सराबोर होगा। इन तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन और प्रशासन के बीच बैठक हो चुकी है।

चाक-चौबंद होगी सुरक्षा, नहीं होगी परेशानी

रविवार से गुरुवार तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। एयरपोर्ट सिक्योरिटी के साथ-साथ राज्य सिक्योरिटी भी व्यवस्था संभालेगी। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले एसपीजी एयरपोर्ट की सुरक्षा की कमान संभाल लेगी। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी, उनकी आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही जारी रहेगी।

हेल्प डेस्क बनेगी, समस्याओं का समाधान तुरंत

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जिसमें एयरपोर्ट स्टाफ के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद होंगे, जो मेहमानों का स्वागत करेंगे। स्वागत के बाद उन्हें पोर्च में गाड़ी में बैठाकर जेईसीसी पहुंचाया जाएगा और उनकी वापसी के दौरान भी यही व्यवस्था होगी। हेल्प डेस्क पर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। ज्यादातर यात्री एयरपोर्ट के टर्मिनल संया दो से आवाजाही करेंगे। मेहमान रविवार से आना शुरू होंगे और गुरुवार तक वापस लौटेंगे, हालांकि अधिकतर लोग 9 से 11 दिसंबर के बीच ही आएंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर CM भजनलाल ने लिया बड़ा फैसला, शीघ्र शुरू होगी ये योजना

3,200 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश-विदेश के अतिथि शामिल होंगे। इनकी सुरक्षा व्यवस्था में 3,200 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि थानाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला सहित बाहरी लोगों के ठहरने वाले सभी स्थानों की सर्चिंग करें और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें।
शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने-जाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 आइपीएस अधिकारी, 36 एडिशनल एसपी और डीसीपी, 67 डिप्टी एसपी और एसीपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआइ-एएसआइ, 2,750 जवान और 4 कंपनी आरएसी के जवानों की तैनाती की गई है। इन पर एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल, वीवीआइपी मार्ग और शहर के अन्य प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिमेदारी होगी।
यह भी पढ़ें

राइजिंग राजस्थान में दिखेगी वंदेभारत-नमो मेट्रो-अमृत भारत ट्रेन की झलक, बताएंगे जयपुर स्टेशन का री-डवलपमेंट प्लान

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 दिन तक रहेगा VVIP मूवमेंट, राजस्थानी परम्परा से होगा मेहमानों का स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.