जयपुर

Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में पहली बार 25 देश होंगे शामिल

Global Investment Summit 2024: इन सभी देशों ने समिट में आने की स्वीकृति दे दी है। इनमे कई मंत्री, राजदूत और बड़े व्यापारिक संगठन आएंगे।

जयपुरNov 15, 2024 / 07:56 am

Alfiya Khan

Global Investment Summit 2024: जयपुर। राजस्थान में होने वाले इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट में पहली बार 25 देशों की भागीदारी होगी। इन सभी देशों ने समिट में आने की स्वीकृति दे दी है। इनमे कई मंत्री, राजदूत और बड़े व्यापारिक संगठन आएंगे। इससे इन देशों से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा निवेश आने के राह आसान हो गई है। प्रदेश के उद्योगपति और बड़े व्यापारियों के लिए आयात निर्यात का दायरा भी फैलेगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्तर पर इन्हें आमंत्रित किया गया है और विदेश मंत्रालय भी लगातार संपर्क में है।

ये देश होंगे शामिल

जापान, डेनमार्क, मलेशिया, स्पेन, द. कोरिया, यूके, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, क्यूबा, इजिप्ट, फिनलैंड, यूएसए, जर्मनी, हंगरी, नीदरलैंड्स, नामीबिया, यूएई, पोलैंड, कतर, रूस, सिंगापुर, मोरक्को, अर्जेंटीना, कोस्टारिका, नेपाल।

25 देशों ने मंजूरी दे दी है। अन्य देशों से भी बातचीत कर रहे हैं। इससे प्रदेश के उद्योगपति, व्यवसायियों के लिए आयात-निर्यात का दायरा भी बढ़ेगा। अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग

एमओयू

18 लाख करोड़ के हुए एमओयू अब तक।
03 लाख करोड़ के एमओयू अकेले यूएई ने किए।
70% निवेश ऊर्जा क्षेत्र में होगा कुल एमओयू में से।
08 देशों में उद्योगपति- निवेशकों से मिलने गए मुख्यमंत्री और मंत्री।
21 नई पॉलिसी जल्द होगी लांच जिससे निवेशक आसानी से निवेश कर पाएं।
यह भी पढ़ें

131 निवेशक करेंगे 32 हजार करोड़ रुपए का निवेश, 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में पहली बार 25 देश होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.