जयपुर

रिंग रोड से हटेगा ग्रहण, पूरी होगी जयपुर में ‘रिंग’!

मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नीतिन गड़करी को भेजा प्रस्ताव

जयपुरMay 19, 2022 / 10:55 pm

Bhavnesh Gupta

रिंग रोड से हटेगा ग्रहण, पूरी होगी जयपुर में ‘रिंग’!

भवनेश गुप्ता
जयपुर। जयपुर में रिंग रोड की ‘रिंग’ पूरी होने की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को उत्तरी रिंग रोड के फेज 2 (सी जोन बायपास से अजमेर रोड तक) हिस्से को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृति देने का प्रस्ताव भेजा है। इस हिस्से की लम्बाई 52 किलोमीटर है, जिसका अलाइनमेंट और निर्माण एनएचएआई से ही कराने के लिए कहा गया है। ऐसा होता है तो आगरा रोड से अजमेर रोड तक (दक्षिण व उत्तरी रिंग रोड) तक करीब 144 किलोमीटर लम्बी रिंग रोड पूरी हो जाएगी। इससे पहले कुछ माह पूर्व ही आगरा रोड से सी जोन बायपास के बीच के हिस्से का निर्माण एनएचएआई से कराने पर सहमति बनी थी।
यह है फायदा
केन्द्र सरकार के भारतमाला परियोजना के तहत देश में कई राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए जमीन अवाप्ति मुआवजा देने से लेकर निर्माण करने तक का खर्चा केन्द्र सरकार वहन करती है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट के निर्धारित हिस्से का निर्माण इसी परियोजना के तहत कराने की जरूरत जताई है।
45 किलोमीटर के इस हिस्से पर पहले बनी चुकी सहमति
उत्तरी रिंग रोड के ही आगरा रोड से सी जोन बायपास तक (वाया दिल्ली रोड) के 45 किलोमीटर लम्बे हिस्से का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ही करेगा। इसमें 70 मीटर चौड़ा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर शामिल है। इसे लेकर राज्य सरकार और एनएचएआई के बीच कुछ माह पहले ही सहमति बनी थी। इसके लिए भी मुख्य सचिव ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को पत्र लिखा था।
47 किलोमीटर लम्बी दक्षिणी रिंग रोड बन चुकी
अजमेर रोड से टोंक रोड और टोंक रोड से आगरा रोड तक 47 किलोमीटर लंबी दक्षिणी रिंग रोड का निर्माण पहले ही हो चुका है। इस सड़क पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है।
सीएम ने दिया था दखल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। इस पत्र में उत्तरी रिंग रोड के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने जेडीए और एनएचएआई की संयुक्त भागीदारी का प्रस्ताव दिया गया था।
इस तरह रिंग रोड की ‘रिंग’ होगी पूरी
-47 किलोमीटर है आगरा रोड से अजमेर रोड (वाया टोंक रोड) की दूरी
-45 किलोमीटर लम्बाई होगी आगरा रोड से सी जोन बायपास (वाया दिल्ली रोड) तक रिंग रोड
-52 किलोमीटर दूरी होगी सी जोन बायपास (वाया सीकर रोड) से अजमेर रोड तक

Hindi News / Jaipur / रिंग रोड से हटेगा ग्रहण, पूरी होगी जयपुर में ‘रिंग’!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.