यह है फायदा
केन्द्र सरकार के भारतमाला परियोजना के तहत देश में कई राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए जमीन अवाप्ति मुआवजा देने से लेकर निर्माण करने तक का खर्चा केन्द्र सरकार वहन करती है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट के निर्धारित हिस्से का निर्माण इसी परियोजना के तहत कराने की जरूरत जताई है।
केन्द्र सरकार के भारतमाला परियोजना के तहत देश में कई राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए जमीन अवाप्ति मुआवजा देने से लेकर निर्माण करने तक का खर्चा केन्द्र सरकार वहन करती है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट के निर्धारित हिस्से का निर्माण इसी परियोजना के तहत कराने की जरूरत जताई है।
45 किलोमीटर के इस हिस्से पर पहले बनी चुकी सहमति
उत्तरी रिंग रोड के ही आगरा रोड से सी जोन बायपास तक (वाया दिल्ली रोड) के 45 किलोमीटर लम्बे हिस्से का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ही करेगा। इसमें 70 मीटर चौड़ा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर शामिल है। इसे लेकर राज्य सरकार और एनएचएआई के बीच कुछ माह पहले ही सहमति बनी थी। इसके लिए भी मुख्य सचिव ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को पत्र लिखा था।
उत्तरी रिंग रोड के ही आगरा रोड से सी जोन बायपास तक (वाया दिल्ली रोड) के 45 किलोमीटर लम्बे हिस्से का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ही करेगा। इसमें 70 मीटर चौड़ा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर शामिल है। इसे लेकर राज्य सरकार और एनएचएआई के बीच कुछ माह पहले ही सहमति बनी थी। इसके लिए भी मुख्य सचिव ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को पत्र लिखा था।
47 किलोमीटर लम्बी दक्षिणी रिंग रोड बन चुकी
अजमेर रोड से टोंक रोड और टोंक रोड से आगरा रोड तक 47 किलोमीटर लंबी दक्षिणी रिंग रोड का निर्माण पहले ही हो चुका है। इस सड़क पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है।
अजमेर रोड से टोंक रोड और टोंक रोड से आगरा रोड तक 47 किलोमीटर लंबी दक्षिणी रिंग रोड का निर्माण पहले ही हो चुका है। इस सड़क पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है।
सीएम ने दिया था दखल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। इस पत्र में उत्तरी रिंग रोड के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने जेडीए और एनएचएआई की संयुक्त भागीदारी का प्रस्ताव दिया गया था।
इस तरह रिंग रोड की ‘रिंग’ होगी पूरी
-47 किलोमीटर है आगरा रोड से अजमेर रोड (वाया टोंक रोड) की दूरी
-45 किलोमीटर लम्बाई होगी आगरा रोड से सी जोन बायपास (वाया दिल्ली रोड) तक रिंग रोड
-52 किलोमीटर दूरी होगी सी जोन बायपास (वाया सीकर रोड) से अजमेर रोड तक
-47 किलोमीटर है आगरा रोड से अजमेर रोड (वाया टोंक रोड) की दूरी
-45 किलोमीटर लम्बाई होगी आगरा रोड से सी जोन बायपास (वाया दिल्ली रोड) तक रिंग रोड
-52 किलोमीटर दूरी होगी सी जोन बायपास (वाया सीकर रोड) से अजमेर रोड तक