scriptरिंग रोड पर देना होगा दो जगह टोल टैक्स, सरकार चाहे तो 1 जगह कटने से बचती जेब | Ring Road to have two toll plazas | Patrika News
जयपुर

रिंग रोड पर देना होगा दो जगह टोल टैक्स, सरकार चाहे तो 1 जगह कटने से बचती जेब

जयपुरवासियों को अपने शहर में घूमने के लिए भी टोल चुकाना होगा। यह टोल जनता की सहूलियत के लिए बनने वाली रिंग रोड परियोजना में लिया जाएगा।

जयपुरAug 26, 2017 / 09:11 am

Santosh Trivedi

ring road
जयपुर। टोल की मार से आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोग भी नहीं बच पाएंगे। जयपुरवासियों को अपने शहर में घूमने के लिए भी टोल चुकाना होगा। यह टोल जनता की सहूलियत के लिए बनने वाली रिंग रोड परियोजना में लिया जाएगा। आगरा रोड से अजमेर रोड के बीच करीब 47 किलोमीटर लम्बी रिंग रोड से गुजरने के लिए चौपहिया वाहन चालक को एक तरफ के 160 रुपए से ज्यादा देने होंगे।
इनमें मिनी बस, यात्री बस, भारी वाहन का टोल तो और भी ज्यादा होगा। जेडीए से एनएचएआई के हाथ में गई रिंग रोड में अब भी दो टोल प्लाजा ही होंगे। इसमें एक आगरा रोड से टोंक रोड के बीच और दूसरा टोंक रोड से अजमेर रोड के मध्य होगा। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने भी उसी तरह एनएचएआई को प्रोजेक्ट सौंप दिया, जिस तरह अनुबंधित कंपनी ने बनाया था। इसमें टोल प्लाजा एक ही जगह हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
 

पहला टोल प्लाजा
आगरा रोड की तरफ से 2.5 किमी आगे खोरी रोपाड़ा के पास।

दूसरा टोल प्लाजा
टोंक रोड-फागी रोड के बीच दादिया के पास होगा।

खुद की जेब भरेगा जेडीए, जनता की चिंता नहीं
35 करोड़ रुपए देगा एनएचएआई हर साल जेडीए को प्रीमियम के तौर पर
350 करोड़ रुपए बनते हैं इस आधार पर
8% वृद्धि होगी हर वर्ष इसमें
10 वर्ष में जेडीए के खाते में 515 करोड़ रुपए आएंगे

वैकल्पिक रोड ही बंद करने का एमओयू
रिंग रोड में टोल से मिलने वाली कमाई कम न हो, इसके लिए एमओयू में शर्त जोड़ी है। इसके तहत जेडीए को सुनिश्चित करना होगा कि कोई वैकल्पिक रास्ता न हो, जिससे टोल राजस्व प्रभावित होता हो।
उम्मीद के विपरीत
सरकार की मंशा रही है कि वाहन चालक अजमेर रोड या आगरा रोड से टोंक रोड तक जाना चाहे तो वह बिना टोल चुकाए नहीं जा पाए। राज्य सरकार चाहती तो एमओयू में एनएचएआई को एक ही टोल प्लाजा लगाने के लिए रजामंद कर सकती थी क्योंकि 47 किलोमीटर में दो टोल कुछ ही जगह होंगे। शहर इलाके में तो ऐसा है ही नहीं।

Hindi News / Jaipur / रिंग रोड पर देना होगा दो जगह टोल टैक्स, सरकार चाहे तो 1 जगह कटने से बचती जेब

ट्रेंडिंग वीडियो