ग्रुप में ये मेंबर हैं शामिल
-सितेश शर्मा (39) और उनकी बेटी गौरिका शर्मा (13)
-लक्ष्मण यादव (27) और प्रियंका यादव (26)
-कुष सुथार (39), झंवर सुथार (20) और विजय सुथार (21)
-मधुर शर्मा (39), अंकित चौधरी (32), अभिमन्यु राजावत (30)
-मीनल उदावत (30), यश झा (33), कृष्णा सिंह चौहान (27)
ऑफिस से छुट्टी लेकर 10 दिन का रोडमैप किया प्लान
ग्रुप के सीनियर बाइकर और बाइक क्लब मेंबर सितेश शर्मा ने बताया कि हर बाइकर का सपना होता है कि वह बाइकर्स के लिए सबसे चैलेंजिंग डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करे। नॉर्मली लोग लो पावर बाइक (500 सीसी से नीचे) उस पर ट्यूर करते हैं। लेकिन हम प्रोफेशनपल बाइक राइडर्स हैं। हमारे पास 1000 सीसी से ऊपर की बाइक हैं, जिनका बीएचपी 150-200 है। बीते साल मई में हम लोग 12 दिन के ट्यूर पर 4200 किमी बाइक चलाकर जयपुर से पठानकोट, श्रीनगर, कारगिल, लेह होते हुए पेंगोग होते हुए हानले तक पहुंचे थे। यह दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड उमलिंग ला पास (5798 मीटर) जाकर आए थे। यहां 150किमी तक सड़कें ही नहीं हैं। कच्चे पहाड़ी रासतों पर होकर जाना पड़ता है। हम लोग यह मिथ ब्रेक करना चाहते थे कि इतने ऊंचे रोड पर भी सुपर बाइक्स जा सकती हैं। हमारे पास एडवेंचर कैटेगिरी, सुपर स्पोट्र्स कैटेगिरी और स्पेट्र्स टूवे में बाइक्स हैं।
इस बार हम नेपाल लोवर मश्टैंग और अपर मश्टैंग तक जाएंगे। जयपुर से हम लोग शनिवार को लखनऊ, गोरखपुर, पोखरा होते हुए तातो पानी पहुंचेंगे। इस दौरान होटेल की बजाय हम लोग कैम्पिंग करेंगे और सड़क के किनारे ही अपना खाना वगैरह बनाएंगे। इस ट्यूर के लिए हम सभी दो महीने से तैयारियां कर रहे हैं। अपने अपने ऑफिस और काम से 10 दिन की छुट्टी ली है। सितेश ने बताया कि उनका एक दोस्त राइड के लिए दुबई से स्पेशली आए हैं। ग्रुप में स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन, प्रोफेशनल फोटोग्राफर, प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाले हैं। इस पूरे सफर में 10 से 12 दिन लगेंगे।
रोहित निकले लद्दाख के लिए
रोहित सिंह चौहान भी शहर के एक प्रोफेशनल बाइकर हैं। हाल ही वह भी अकेले ही जयपुर से लद्दाख तक 3500 किमी की बाइक राइड पर निकले हैं। इसके लिए उन्होंने 803 सीासी की एक नई सुपरबाइक भी खरीदी है। रोहित का कहना है कि उन्हें पूरे देश का चक्कर लगाना है। ऑल इंडिया ट्यूर पर जाने से पहले वह इस ट्रिप के जरिए अपनी तैयारियां परखना चाहते थे। खुद को सुरक्षित रखने के लिए इंटरकॉम लगे हेलमेट, सेफ्टी गीयर्स, राइडर जैकेट्स और एनर्जी ड्रिंक्स, काजू-बादाम लेकर गए हैं, ताकि बाहर का ज्यादा न खाना पड़े। इस ट्रिप के बाद वह साउथ की रोडट्रिप पर निकलेंगे। उनके ग्रुप के साथ रूस से आाया एक बाइकर भी जुड़ा हुआ है।