scriptरिचा कुलश्रेष्ठा बनीं मिसेज राजस्थान 2023 | Patrika News
जयपुर

रिचा कुलश्रेष्ठा बनीं मिसेज राजस्थान 2023

राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान-2023 का भव्य ग्रैंड फिनाले

जयपुरSep 09, 2023 / 10:33 pm

मदनमोहन मारवाल

Richa Kulshrestha became Mrs. Rajasthan 2023
1/4

दिलचस्प कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप तृप्ति बरडिया सेकंड रनरअप सीमा मीना थर्ड रनरअप वर्षा पिपारिया और फोर्थ रनरअप प्रीति भंडारी रहीं

Richa Kulshrestha became Mrs. Rajasthan 2023
2/4

ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 20 कंटेस्टेंट मॉडल्स के बीच कड़ा व रोचक मुकाबला हुआ। दर्शकों ने भी हर प्रतिभागी के रैम्पवॉक के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया। मिसेज राजस्थान 2023 के डायरेक्टर संजीव बारोट ने बताया ब्यूटी एक्सपर्ट देव सैन के रॉयल, क्लासी और बोल्ड मेकओवर ने टॉप फाइनलिस्ट के सलोने रूप को नया आयाम दिया

Richa Kulshrestha became Mrs. Rajasthan 2023
3/4

तमाम फाइनलिस्ट अपने आकर्षक बेहतरीन रैम्प वॉक, कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और लुक से जजेज पैनेलिस्ट को शोकेस करती दिखाई दीं। कॉन्टेस्ट में तीन सीक्वेंस रखे गए। इनमें पहला ट्रेडिशनल राउंड, दूसरा वन पीस वेस्टर्न और तीसरा बॉल गाउंस राउंड शामिल रहा। आखिरी गाउन राउंड ही क्रॉउन सेरेमनी का खास आकर्षण रहा

Richa Kulshrestha became Mrs. Rajasthan 2023
4/4

मिसेज राजस्थान ब्यूटी पैजेंट के जूरी पैनेलिस्ट में मानसी राठौड़, तरुशी राय,परिधि शर्मा, लवलीन डागर,मुकेश मिश्रा,अजय सिंह मीना, शामिल रहीं। सभी ने हर कंटेस्टेंट की खूबसूरती, स्टाइल और कॉन्फिडेंस को बारीकी से परखा

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / रिचा कुलश्रेष्ठा बनीं मिसेज राजस्थान 2023

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.