सात लाख रुपए में मिलेगा फ्लैट
—मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर—08 में ईडब्लूएस के 177 फ्लैट और एलआईजी के 130 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत 7.11 लाख और 11.11 लाख रुपए होगी।
—प्रताप नगर के सेक्टर—26 में ईडब्लूएस के 726 और एलआईजी के 620 फ्लैट बनाए जाएंगे। इनकी कीमत 7.65 लाख और 11.10 लाख रुपए होगी।
—भिवाड़ी के अरावली विहार योजना में 808 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत 7 लाख और 10.42 लाख रुपए होगी। फ्लैट जी+12 और भिवाड़ी के फ्लैट जी+3 होंगे।