जयपुर

कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी

कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी

जयपुरJul 05, 2021 / 08:20 pm

Rakhi Hajela

कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी



जयपुर, 5 जुलाई
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। बोर्ड (Board) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और महिला अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की अतिरिक्त छूट प्रदान की है। साथ ही कार्मिक विभाग के निर्देश के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के समान आवेदन शुल्क जमा कराने की रियायत प्रदान की गई है। बोर्ड ने कुल 2254 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे हैं। गौरतलब है कि कृषि विभाग (Agriculture department) की ओर से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कृषि पर्यवेक्षक के नए 1160 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए कृषि पर्यवेक्षक के नए 212 पदों यानी कुल 1372 पदों को शामिल कर अब 2254 पदों के लिए संशोधित अभ्यर्थना बोर्ड को भिजवाई गई है।

Hindi News / Jaipur / कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.