एक्टर विद्युत जामवाल ने भी उनकी उपलब्धि जानकर प्रोत्साहित किया। २५ अगस्त, २०२१ को अपने जन्मदिन पर सागर ने रिवर्स अल्फाबेट्स बोलने का वीडियो गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉड्र्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया। कुछ सप्ताह बाद उन्हें ईमेल से यह वल्र्ड रेकॉर्ड बनाने की जानकारी मिली। वीडियो में सागर ने जिस स्पीड से अंग्रेजी के लैटर्स बोले हैं, उसे ठीक से सुनने के लिए वीडियो को .२५ की स्पीड पर प्ले करना होगा।