scriptरिटायर फौजी की अपने ही रेस्टोरेंट में मौत, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला | Retired Soldier Killed By Two Employees Working In Restaurant In Jaipur Rajasthan | Patrika News
जयपुर

रिटायर फौजी की अपने ही रेस्टोरेंट में मौत, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला

कालवाड़ थाना क्षेत्र के मांचवा में बैंक के सामने शनिवार देर रात रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक और उसके साथी ने हॉकी व लोहे के पलटे से वार कर अपने ही मालिक रेस्टोरेंट संचालक की निर्मम हत्या कर दी।

जयपुरJul 24, 2023 / 05:33 pm

Nupur Sharma

patrika_news__3.jpg

जयपुर/पत्रिका। कालवाड़ थाना क्षेत्र के मांचवा में बैंक के सामने शनिवार देर रात रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक और उसके साथी ने हॉकी व लोहे के पलटे से वार कर अपने ही मालिक रेस्टोरेंट संचालक की निर्मम हत्या कर दी। आधी रात बाद हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल रेस्टोरेंट संचालक को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

झोटवाड़ा सर्किल के कार्यवाहक एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे कालवाड़ रोड मांचवा में न्यू भवानी नॉनवेज रेस्टोरेंट पर काम करने वाले दो युवकों ने संचालक हमीर सिंह राठौड़ (40) पुत्र राम सिंह निवासी दधवाड़ा गोटन जिला नागौर पर हॉकी, लोहे के पलटे से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। रेस्टोरेंट के ऊपर बने कमरे में सो रहे दो अन्य काम करने वाले युवकों को जब चीखने-चिल्लाने की आवाज आई तो वो नीचे आए और कालवाड रोड पर आकर इधर से गुजर रही पीसीआर को रुकवाकर घटना की जानकारी दी। कालवाड पुलिस मौके पर पहुंची तो रेस्टोरेंट में संचालक हमीरसिंह लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा था। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय उपचार के लिए भिजवाया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। जयपुर से आई एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हॉकी आदि को जब्त किया। रविवार को कालवाड़ पुलिस ने मृतक रेस्टोरेंट संचालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस संबंध में मृतक के भाई मोहन सिंह राठौड़ निवासी दधवाड़ा हाल गणेश धाम नींदड़ ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया।

सेना से रिटायर था संचालक
हत्या का शिकार हमीर सिंह राठौड़ सेना से रिटायर सैनिक था, करीब 2 साल पहले हमीर सिंह मांचवा में बैंक के सामने रेस्टोरेंट को लीज पर लेकर संचालित कर रहा था। मृतक के पारिवारिक मित्र हिंगोनियां निवासी लक्ष्मी नारायण जीतरवाल ने बताया कि हमीरसिंह का कुछ दिन पहले ही फायर ब्रिगेड में भी नौकरी के लिए चयन हुआ था। मृतक के एक बेटी और बेटा है।

रेस्टोरेंट में फैला खून
मांचवा में नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालक पर हॉकी आदि से ताबड़तोड़ वार करने से उसके सिर से काफी मात्रा में खून बह गया, रेस्टोरेंट में खून फैल गया वहीं हॉकी टूटी हुई थी।

आरोपियों ने रेस्टोरेंट्स संचालक हमीर सिंह राठौड़ पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया और लहूलुहान हालत में मरा समझ कर दोनों हमलावर फरार हो गए। हत्या करने वाले बल्लू व सुनील यूपी के बताए जा रहे हैं और दोनों कुछ माह से रेस्टोरेंट पर काम कर रहे थे। पुलिस फरार हुए हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि जांचकर उनकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें

19 साल का युवक बना अपराधी, महंगे शौक पूरे करने के लिए करता था ये घिनौना काम…

आधी रात के बाद तक संचालित हो रही है होटल व रेस्टोरेंट
कालवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासन की मिलीभगत के चलते वेज एवं नॉन वेज की रेस्टोरेंट्स और होटल नियम विरुद्ध आधी रात के बाद तक धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, लेकिन इस ओर आज तक पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं इन होटलों पर काम करने वाले अधिकतर लोगों के बारे में भी पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं है। हमीर सिंह की हत्या करने वाले दोनों युवकों के बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं है कि आखिर वे कहां के रहने वाले हैं।

अंडे की भुज्जी से विवाद की जताई आशंका
हत्या के मामले में पुलिस पूछताछ में प्रथम दृष्टया संचालक व दोनों आरोपी हमलावरों के बीच अंडे की भुज्जी को लेकर हुआ विवाद सामने आया। इस रेस्टोरेंट पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि अंडे की भुज्जी के काली पड़ने पर रेस्टोरेंट संचालक ने आरोपी युवक जो कुक का काम करते थे उनको उलहाना दिया तो इसी बात को लेकर वे नाराज हो गए और रात को शराब का सेवन करने के बाद संचालक हमीर सिंह पर हमला कर हत्या कर दी। जानकारी मिली है कि हत्या के दोनों आरोपी सगे भाई हैं। वहीं हत्या के बाद गल्ले से नकदी भी निकाल ले गए। पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें

4 बच्चों की मां का 19 साल के युवक पर आया दिल, प्यार के लिए दे रहे थे जान, प्रेमी ने किया ये काम….

ऐसा क्या विवाद हुआ कि हत्या कर दी
पुलिस जांच में जुटी है कि हत्या करने वाले दोनों युवकों और संचालक के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ। आखिर कौन सी बात थी जिसको लेकर कुक और उसके साथी ने अपने ही मालिक की हत्या कर दी। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

https://youtu.be/BRhGtri6PvQ

Hindi News / Jaipur / रिटायर फौजी की अपने ही रेस्टोरेंट में मौत, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो