bell-icon-header
जयपुर

रिटायर्ड डीटीओ मीणा गिरफ्तार, पांच साल से था फरार

ACB Action : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी कार्रवाई जारी है। फिर चाहे वह नौकरी करने वाला हो या सेवा से निवृत। सरकारी आदमी हो या फिर प्राइवेट।

जयपुरJul 31, 2023 / 08:37 am

Anand Mani Tripathi

प्रवाह : भ्रष्टाचार के रखवाले

ACB Action : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी कार्रवाई जारी है। फिर चाहे वह नौकरी करने वाला हो या सेवा से निवृत। सरकारी आदमी हो या फिर प्राइवेट। जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त है उसे सूचना की शह मिलते ही एसीबी अपने लपेटे में ले रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज एक मामले में पांच साल से फरार चले रहे एक सेवानिवृत डीटीओ को पुलिस ने दबोचा है।

राजस्थान पुलिस की अजमेर चौकी ने ब्यावर के परिवहन कार्यालय में लाखों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में फरार चल रहे रिटायर्ड जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) जयपुर के जगतपुरा निवासी त्रिलोक चन्द मीणा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी त्रिलोक चंद मीणा मूलतः अलवर जिले के राजगढ़ का निवासी है।

वर्ष 2018 में ब्यावर परिवहन कार्यालय में वाहनों के टैक्स चोरी के मामले में वह फरार चल रहा था। एसीबी को प्रकरण में अभी कई लोगों की तलाश है। इससे पूर्व एसीबी ने परिवहन कार्यालय के दलाल ब्यावर नृसिंहपुरा निवासी कैलाश चौधरी को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Jaipur / रिटायर्ड डीटीओ मीणा गिरफ्तार, पांच साल से था फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.