बता दें, जयपुर और उदयपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष सजावट की जाएगी। जयपुर के राजभवन और उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी में एटहोम कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
भव्यता और परंपरा का होगा संगम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जैसे अतिथियों के निमंत्रण, आवागमन, ठहरने और भोजन आदि की योजना समय पर पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि जयपुर और उदयपुर दोनों ही शहरों में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों और सरकारी कार्यालयों को रोशनी और सजावट से सुसज्जित किया जाए। यह भी पढ़ें
अजमेर दरगाह का 813वां उर्स: हामिद खान मेवाती ने पेश की CM भजनलाल की चादर, प्रदेश के लिए मांगी ये दुआ
विविधता को दिखाएंगी झांकियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान की सांस्कृतिक विविधताओं और परंपराओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, बैंड शो, कैमल शो और घुड़सवारी शो जैसे विशेष कार्यक्रम भी शामिल होंगे, जो आमजन और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही, राज्य की विशिष्ट उपलब्धियों और धरोहरों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।