कार्यक्रम के दौरान अचानक उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय पार्षदों और गणमान्य व्यक्तियों ने अरविंद जैन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
वहीं पाली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक और घटना घटी। जब परेड में भाग ले रही कक्षा 11 की एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा की हालत अब स्थिर है।