जयपुर

रसोई में राहत…कई महीनों से महंगी चल रही सब्जियों के दामों में इसलिए आई गिरावट, जानें कारण

Vegetable Prices: जयपुर सहित आसपास की जगहों से सब्जियों की आवक ज्यादा होने से दामों में होने लगी गिरावट।शहर की मंडियों में मौसमी सब्जियों की बहार, बजट में दाम।

जयपुरNov 08, 2024 / 11:09 am

rajesh dixit

जयपुर। त्योहारी सीजन के बाद शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, बीते कई महीनों से महंगी चल रही सब्जियों के दामों में गिरावट आई है, जिससे आमजन को राहत मिलने लगी है। सब्जियों का स्वाद और महक बढ़ाने वाला हरा धनिया अब बाजार में सब्जियों के साथ मुफ्त दिया जा रहा है। अन्य सीजनल सब्जियों की भी आवक होने के कारण दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ अब मौसमी और हरी सब्जियों की पर्याप्त आवक होने से दामों में गिरावट आई है। गोभी, टमाटर, गाजर, लौकी, सेम फली, मोगरी, मेथी, पालक, मूली सहित अन्य सब्जियों की आवक अधिक होने के कारण कीमतों में कमी आई है। मुहाना मंडी में जयपुर के आसपास के इलाकों से सब्जियों की पूरी आवक होने लगी है। बस्सी, बगरू, बेगस, चौमूं, लालचंदपुरा, टोंक सहित अन्य गांवों से सब्जियां आ रही हैं। हरी सब्जियों के साथ मौसमी और अन्य सब्जियों की कीमत 40 प्रतिशत तक कम हो गई हैं। मटर की आवक शिमला और गाजर की कोटपुतली से पूरी हो रही है। आगामी दिनों में हल्की ठंड रहने से फसल और भी बेहतर होगी।

प्याज की कीमत से और राहत मिलेगी

जयपुर मुहाना आलू आढ़तिया संघ के अध्यक्ष मदन कुमार शर्मा ने बताया कि नासिक के अलावा नया प्याज कोटा और खैरथल से भी आना शुरू हो गया है। प्याज के दाम 30 से लेकर 45 रुपए प्रति किलो तक हैं। आलू की नई फसल पंजाब से आना शुरू हो चुकी है और यूपी से आने वाले आलू की कीमत 15 से 22 रुपए प्रति किलो तक है।

फुटकर बाजार में मोलभाव कर ही खरीदें सब्जी

शहर के पॉश इलाकों और ठेलों पर थोक और फुटकर कीमतों में ज्यादा अंतर देखने को मिलता है। कुछ जगहों पर मुनाफाखोरी अधिक होने से ग्राहक कई बार भावों को लेकर सवाल करते दिखते हैं। ऐसे में मोलभाव करके ही सब्जी खरीदना बेहतर होता है। लालकोठी, जौहरीबाजार, मालवीयनगर, सीकर रोड, श्यामनगर, जगतपुरा सहित अन्य मंडियों में एक ही सब्जी के दाम सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग देखने को मिलते हैं।
ये हैं दाम

सब्जीकीमत (रुपए प्रति किलो)
टमाटर (देसी और हाइब्रिड)20 से 40
लौकी8 से 12
बैंगन15 से 20
मटर120
फूलगोभी20 से 30
पत्ता गोभी30
सेम की फली60
खीरा30 से 35
नींबू55 से 60
अदरक45 से 50
पालक6 से 12
धनिया15 से 25
मेथी25 से 35
हरा प्याज30
सरसों15 से 25
बथुआ40 से 50
मूली10 से 50
गाजर30 से 40
मोगरी50 से 60
शिमला मिर्च35 से 40
नोट: ये थोक भाव मुहाना मंडी के हैं, अन्य मंडियों में कीमतों में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / रसोई में राहत…कई महीनों से महंगी चल रही सब्जियों के दामों में इसलिए आई गिरावट, जानें कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.