यह कारण भी बताया
-बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए
-विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए
समझें : जयपुर शहर में सबसे ज्यादा परेशानी, इस तरह होगी आसानी
जयपुर सिटी सर्कल के 32 सब डिवीजन कार्यालयों में से 19 में जबरदस्त लोड है। यहां उपभोक्ताओं की संख्या तय मापदण्ड से दोगुनी है। पूरे काम का जिम्मा एक ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय के पास है। इस कारण समय पर लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। अब शहर दो ऑफिस में बंट जाएगा। दावा है कि इससे लोगों की परेशानी कम होगी।
—–
जयपुर सर्कल अब उत्तर व जयपुर दक्षिण…
-जयपुर सिटी सर्कल : अभी 10.54 लाख उपभोक्ता हैं। दक्षिण में 5.69 लाख और उत्तर कार्यालय में 4.85 लाख
1. जयपुर उत्तर
डिविजन एक – सहायक कार्यालय एनपीएच जयपुर, भांकरोटा, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, बिन्दायका
डिविजन तीन – सहायक कार्यालय इंदिरा बाजार, संजय बाजार, एमआई रोड, खासाकोठी
डिविजन पांच – सहायक कार्यालय जनता मार्केट, रामगंज, नाहरी का नाका, आमेर, ब्रह्मपुरी
डिविजन सात – सहायक कार्यालय वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा
2. जयपुर दक्षिण
डिविजन दो – सहायक कार्यालय रामबाग, रेजीडेंसी, गांधी नगर, दुर्गापुरा, निर्माण नगर
डिविजन चार – सहायक कार्यालय जवाहर नगर, आदर्श नगर, मालवीय नगर, पुराना घाट
डिविजन छह – सहायक कार्यालय सीतापुरा, मानसरोवर, सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा
-जयपुर ग्रामीण सर्कल : यहां अभी 9.30 लाख उपभोक्ता हैं। दक्षिण में 4.36 लाख और उत्तर कार्यालय में 4.94 लाख उपभोक्ता।
1. जयपुर ग्रामीण उत्तर
एक्सईएन बस्सी – सहायक कार्यालय बस्सी, बांसखोह, कानोता
एक्सईएन चौमूं – सहायक कार्यालय चौमूं, गोविन्दगढ़, कालाडेरा, खेजरोली
एक्सईएन शाहपुरा – सहायक कार्यालय मनोहरपुर, शाहपुरा, विराटनगर, राडावास
एक्सईएन जमवारामगढ़ – सहायक कार्यालय आंधी, जमवारामगढ़, कुण्डा की ढाणी
एक्सईएन कोटपूतली – सहायक कार्यालय पावटा, कोटपूतली, नारेडा
2. जयपुर ग्रामीण दक्षिण
एक्सईएन जयपुर प्रथम – सहायक कार्यालय बड की पिपली, रोजदा, जैतपुरा, जालसू, कालवाड, हाथौज
एक्सईएन जयपुर द्वितीय- सहायक कार्यालय फागी, बगरू कस्बा व बगरू औद्योगिक क्षेत्र
एक्सईएन वाटिका- सहायक कार्यालय सांगानेर ग्रामीण, वाटिका, कोटखावदा, चाकसू
एक्सईएन दूदू- सहायक कार्यालय बीचून व दूदू
एक्सईएन सांभर – सहायक कार्यालय रेनवाल, जोबनेर, सांभर