जयपुर

महंगाई राहत कैम्प : 6.74 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके वितरित

महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।

जयपुरJun 09, 2023 / 06:30 pm

rahul

video…CM Ashok Gehlot visit…सीएम अशोक गहलोत ने ​​आ​त्मियता से सुनी बात

जयपुर। महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार शाम तक इन कैम्पों के माध्यम से 1.51 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है, जबकि 6.74 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद भी लगातार इन कैंपों के दौरे कर रहे है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 50.51 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 84.08 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 9.96 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 94.51 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 60.07 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 46.95 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 90.05 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.16 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.16 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

Hindi News / Jaipur / महंगाई राहत कैम्प : 6.74 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके वितरित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.