कर्मचारी के जीवनसाथी, माता-पिता और बच्चों को जीवनभर के लिए मेडिकल कवरेज की व्यवस्था भी कम्पनी की तरफ से की जाएगी। मृतक के परिवार को 5 वर्षों का वेतन दिया जाएगा। जो कर्मचारी कंपनी के पे-रोल पर नहीं थे उनके के परिवारों को भी 10 लाख की सहायता दी जाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने बयान जारी करके ‘रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम’ की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी इतिहास में सबसे भयावह अनुभव लेकर हमारे सामने आई है। हममें से कुछ लोग महामारी की वजह से बुरे दौर का सामना कर रहे हैं। ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज पूरी ताकत के साथ बीमार और जान गंवाने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ खड़ी है।