जयपुर

राजस्थान में होगा 1 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट! रिलायंस ने एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन के निवेश में जताई मंशा

राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट के बाद रिलायंस कंपनी ने प्रदेश में सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन में चरणबद्ध रूप से करीब 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की मंशा जताई है।

जयपुरJan 10, 2025 / 11:24 am

Lokendra Sainger

energy, green hydrogen

राजस्थान में राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट के बाद रिलायंस कंपनी ने प्रदेश में सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन में चरणबद्ध रूप से करीब 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की मंशा जताई है। कंपनी ने सोलर पार्क के लिए एक लाख एकड़ जमीन मांग रखी है। जबकि, ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पानी की जरूरत है, इसके लिए किसी बांध या झील से पानी आवंटन करना होगा। सरकारी स्तर पर इसके लिए भी होमवर्क चल रहा है।
जमीन और पानी आवंटन दोनों ही मामलों में उद्योग, रीको, जल संसाधन, राजस्व विभाग मिलकर काम करेंगे। कंपनी अभी गुजरात में सोलर पर काम कर रही है। सोलर पार्क के लिए कंपनी ने ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी प्रस्ताव दिया था, लेकिन उस समय बात आगे नहीं बढ़ पाई थी।
सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्ताव पर केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम कुसुम योजना के कपोनेंट-ए के तहत पांच हजार मेगावाट के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश में लगने वाले सोलर पैनल में केन्द्र सरकार की निर्धारित सब्सिडी मिलेगी। इससे वर्ष 2027 तक सभी किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का टारगेट भी पूरा हो सकेगा।

ये है दोनों की स्थिति

रिन्यूएबल एनर्जी: इसके लिए अलग प्रस्ताव भेजा हुआ है। जैसलमेर, बीकानेर, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर में जमीन तलाशी जा रही है। कंपनी ने सोलर पैनल व अन्य उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात में लगाई है।
ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए पानी की जरूरत है। इसके लिए ऐसी जगह तलाशी जाएगी, जहां आसानी से पानी की उपलब्धता हो।

ये कंपनियां भी लाइन में

अडाणी, टोरेंट, एकमे, रिन्यू, अवाडा एनर्जी, एचएमईएल जैसी बड़ी कंपनियां भी ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट के लिए कतार में है। इन कंपनियों ने राज्य सरकार से जमीन मांगी हुई है। हाल ही जारी क्लीन एनर्जी पॉलिसी में कई तरह की छूट दी गई है। इसमें ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज से दस साल तक छूट भी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर में भू-माफियाओं का खेल, 50 से ज्यादा बीघा जमीन पर बना डाली अवैध कॉलोनी और विला

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में होगा 1 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट! रिलायंस ने एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन के निवेश में जताई मंशा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.