रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा नया इतिहास
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह एक नई सब्सीडरी शुरु करेगी। आरआईएल ने कहा था कि इस सब्सीडरी में डिजिटल इनिशिएटिव और एप बिजनेस आएगा। कंपनी की इसके लिए 1.08 लाख करोड़ निवेश करने की योजना है। बताया जा रहा है कि यह सबसे ज्यादा डिजिटल सेवाएं देने वाली कंपनी होगी। यह नया स्ट्रक्चर एजुकेशन, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सर्विसेज देने के साथ ही नई पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करेगी। इस नई एंटिटी में एआई और ब्लॉकचेन भी शामिल होगी। बैंक ऑफ अमेरिका के मेरिल लिंच ने अनुमान लगाया है कि आरआईएल अगले दो साल में 200 अरब डॉलर की कंपनी बन सकती है। माना जा रहा है कि आरआईएल अपने नए कॉमर्स वेंचर, डिजिटल वेंचर और ब्रॉडबैंक ऑपरेशन के जरिए 200 अरब डॉलर की कंपनी बन सकती है।
इंट्रा डे ट्रेडिंग के अनुसार रिलांयस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 9.55 लाख करोड़ रुपए, दूसरे नंबर पर टीसीएस का मार्केट कैप 7.91 लाख करोड़ रुपए, तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 6.95 लाख करोड़ रुपए, चौथे नंबर पर हिंदुस्तान यूनीलीवर का मार्केट कैप 4.42 लाख करोड़ रुपए और पांचवें नंबर पर एचडीएफसी का मार्केट कैप 3.82 लाख करोड़ रुपए बना हुआ था।
दूसरी तरफ, बीएसई में इंट्रा-डे भारती एयरटेल ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा। भारती एयरटेल के शेयर 445.45 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर रहा। इससे पहले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 435 रुपए प्रति शेयर था। बीएसई में भारती एयरटेल की ओपनिंग 427 रुपए प्रति शेयर के साथ हुई। इसके बाद शेयरों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिनभर के कारोबार के बाद भारती एयरटेल के शेयर 7.36 फीसदी के उछाल के साथ 439.25 रुपए प्रति शेयर के साथ बंद हुए। दिनभर के कारोबार की समाप्ति पर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपए रहा। एनएसई में भारती एयरटेल के शेयर 8.66 फीसदी की तेजी के साथ 44५ रुपए प्रति शेयर के साथ बंद हुए।