
बागड़ा ब्राह्मण समाज के क्षेत्रीय समिति बगरू चुनाव : 72 गांवों के 83.05% वोटर्स ने किया मतदान
जयपुर। बगरू कस्बे स्थित बागड़ा ब्राह्मण समाज (Bagra Brahmin Samaj) के एक विवाह स्थल में रविवार को श्री बागड़ा ब्राह्मण समाज क्षेत्रीय समिति बगरू (Bagra Brahmin Samaj Regional Committee Bagru) के अध्यक्ष पद और 10 वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनमोहन मेहता ने बताया कि कुल 83.05 प्रतिशत मतदान हुआ। 8496 मतदाताओं में से 7140 ने मत दिया।
अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतगणना होगी। वार्ड सदस्यों के हुए चुनाव की मतगणना रविवार देर शाम हो गई। अध्यक्ष पद का चुनाव बाबूलाल मेहता, सीताराम शर्मा व ओमप्रकाश मेहता के बीच हुआ। 16 वार्ड सदस्यों में से 6 वार्ड सदस्य पहले ही निर्विरोध घोषित किए जा चुके हैं। 10 वार्ड सदस्यों के लिए 21 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा। क्षेत्र में कुल 16 वार्डों में 72 गांवों के 8496 मतदाता हैं। चुनाव के लिए कुल 13 बूथ बनाए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ चुनाव आयोग संरक्षक अमृतलाल बोंपला, गणेशनारायण प्रधान व कैलाशचंद मेहता ने प्रत्येक बूथ पर निरीक्षण किया।
Published on:
02 Apr 2023 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
