जयपुर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक और नए दावे की खुली पोल, फिर शिक्षकों की बढ़ेगी मुसीबत

सीकर सर्किट हाउस में बुधवार को प्रेसवार्ता में शिक्षक समायोजन में काउंसलिंग को लेकर मदन दिलावर ने जवाब दिया।

जयपुरDec 26, 2024 / 10:23 am

Lokendra Sainger

madan dilawar

Madan Dilawar News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक नए दावे की पोल खुली है। सीकर सर्किट हाउस में बुधवार को प्रेसवार्ता में शिक्षक समायोजन में काउंसलिंग नहीं करवाने के पत्रिका के सवाल पर उन्होंने अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में कभी काउंसलिंग नहीं होने की बात कही थी। हकीकत में भाजपा के पिछले कार्यकाल से लेकर 2022 तक ही अधिशेष शिक्षकों के समयोजन के लिए तीन बड़ी काउंसलिंग हो चुकी है।
महात्मा गांधी स्कूलों में अधिशेष हुए शिक्षकों को भी काउंसलिंग से ही समायोजित किया जाता रहा है। इनके संबंध में निदेशालय के बकायदा लिखित आदेश भी हैं। ऐसे में समायोजन में काउंसलिंग के विवाद ने नया रूप ले लिया है।

2 साल पहले 2400 शिक्षकों का समायोजन

शिक्षा विभाग में समायोजन की प्रक्रिया दो साल पहले जनवरी 2022 में भी हुई। इस दौरान स्टाफिंग पैटर्न से अधिशेष हुए प्रदेश के करीब 2400 शिक्षकों को काउंसलिंग से अन्य स्कूलों में समायोजित किया गया था। 2016 व 2018 में हजारों अधिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग से ही नियुक्ति दी गई थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 3526 ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी खुशखबरी, डेढ़ लाख ग्रामीणों को मिलेंगे जमीन के पट्टे

2019 में महात्मा गांधी स्कूल खुलने के साथ उनमें अधिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग से ही दूसरे स्कूलों में नियुक्ति दी गई है। अचानक शिक्षामंत्री का जवाब लोगों को अचरज में डाल रहा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर होगी SI भर्ती परीक्षा! रिव्यू कमेटी ने CM भजनलाल को सौंपी रिपोर्ट

भाजपा सरकार ने ही की थी शुरुआत

शिक्षकों की नियुक्ति में पारदर्शिता व निष्पक्षता के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया भाजपा सरकार के ही पिछले कार्यकाल में 2015 में शुरू हुई थी। जिसके बाद से नई भर्ती में चयनित व अधिशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया लगातार अपनाई जा रही थी। जिसके चलते ही सरकार चहेतों को लाभ देने के लिए काउंसलिंग नहीं करवाने के आरोपों से घिर गई है। कई जिलों में शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के साथ मामले में सैंकड़ों परिवेदनाएं और कोर्ट केस भी सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें

JDA ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं: गोविंद विहार स्कीम के लिए आवेदन शुरू, 5 फरवरी को निकलेगी लॉटरी

Hindi News / Jaipur / शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक और नए दावे की खुली पोल, फिर शिक्षकों की बढ़ेगी मुसीबत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.