जयपुर

रीट पेपर लीक: पुलिस जिस इनामी आरोपी को नहीं पकड़ सकी वह मंत्री पुत्र के साथ खिंचवा रहा फोटो

रीट पेपर लीक का मुख्य आरोपी को मिल रहा संरक्षण, दो मामलों में इनाम घोषित, 27 में चालान, एक में सजा तथा चार में अनुसंधान जारी

जयपुरMay 10, 2022 / 07:37 am

pushpendra shekhawat

reet paper leak

रीट पेपर लीक: पुलिस जिस इनामी आरोपी को नहीं पकड़ सकी वह मंत्री पुत्र के साथ खिंचवा रहा फोटो

ओमप्रकाश शर्मा / जयपुर। रीट पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपियों में शामिल। दो जिलों के पुलिस अधीक्षक की ओर से इनाम घोषित तथा 27 मामलों में चालानशुदा आरोपी राजूराम विश्नोई ने पुलिस की सख्ती की पोल खोल दी है। आरोपी के एक शादी समारोह में होने की पुख्ता सूचना के बाद भी दो जिलों की पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। पुलिस के हाथ खड़े करने के बाद अब आरोपी की कई फोटो सामने आई हैं, जिसमें वह श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई के पुत्र डॉ. भूपेन्द्र के साथ बैठा है। यह देख पुलिस अब अपने बचाव में दिखावे की दबिश में जुटी है।
कई माह से फरार चल रहे राजूराम जालोर के बागोरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सूत्रों के अनुसार एसओजी को कुछ दिन पहले पुख्ता सूचना मिली थी। एसओजी ने सिरोही और जालोर पुलिस को एक शादी समारोह में आरोपी के पहुंचने की सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम ने शादी समारोह में दबिश दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस को आरोपी नहीं मिला, लेकिन उसी समय उसके फोटो सामने आ गए। इसमें आरोपी एक समारोह में श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई के पुत्र के साथ उपस्थित है। अब एक-एक कर कई फोटो सामने आ रहे हैं, जिसमें वांटेड इनामी आरोपी खुलेआम समारोह का लुत्फ उठा रहा है।

जालौर और सिरोही पुलिस का इनामी आरोपी

जालोर के कुकावास निवासी राजूराम बागोरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह रीट पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) उसे गंगापुर सिटी में दर्ज मामले में तलाश रही है। इसके अलावा पेपर लीक मामले को लेकर ही सिरोही कोतवाली थाना पुलिस भी उसे तलाश रही है। सिरोही एसपी ने 17 मार्च 2021 को राजूराम पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। जालोर एसपी की ओर से वर्ष 2018 के एक मामले में दो हजार रुपए का इनाम घोषित है। इस मामले में आरोपी को भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया की जा रही है।
बहुत पहले मिला

वहीं इस मामले में मंत्री पुत्र ने कहा कि डॉ. भूपेन्द्र विश्नोई मैं तो राजूराम से बहुत पहले मिला था। जो फोटो बताई जा रही है वह तो तीन-चार माह पहले की है।

Hindi News / Jaipur / रीट पेपर लीक: पुलिस जिस इनामी आरोपी को नहीं पकड़ सकी वह मंत्री पुत्र के साथ खिंचवा रहा फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.