scriptराजस्थान में फिर चर्चा में रीट पेपर मामला… प्रिंसिपल को 64 लाख देने के बाद भी नौकरी नहीं तो टीचर ने उठाया ये कदम | Reet paper case in Rajasthan: Government teacher kidnaps principal for not getting Reet job | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में फिर चर्चा में रीट पेपर मामला… प्रिंसिपल को 64 लाख देने के बाद भी नौकरी नहीं तो टीचर ने उठाया ये कदम

Rajasthan REET Paper : हिण्डौन सिटी के नया गांव निवासी रोहिताश गुर्जर, गुटका का पुरा निवासी बृजेश तंवर, बयाना के नहरौली निवासी बंटी गुर्जर को गिरफ्तार किया। इनमें से आरोपी रोहिताश गुर्जर सरकारी टीचर है।

जयपुरMay 06, 2024 / 11:33 am

Anil Prajapat

Rajasthan REET Paper
Rajasthan REET Paper : जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में अभी रसूखदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। लेकिन, रीट में नौकरी लगाने के नाम पर पैसों का लेन-देन करने वालों के बीच अपहरण करने तक की नौबत आ गई है। सांगानेर सदर थाने में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। रीट में नौकरी लगाने के नाम पर लिए पैसे नहीं लौटाने पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। हालांकि, सूचना मिलने के चार घंटे बाद पुलिस ने हिण्डौन सिटी से पीड़ित प्रमोद कुमार शर्मा को मुक्त करवाया।
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि हिण्डौन सिटी के नया गांव निवासी रोहिताश गुर्जर, गुटका का पुरा निवासी बृजेश तंवर, बयाना के नहरौली निवासी बंटी गुर्जर को गिरफ्तार किया। इनमें से आरोपी रोहिताश गुर्जर सरकारी टीचर है। अपहरण के संबंध में सांगानेर सदर थाना अंतर्गत राधा विहार कॉलोनी निवासी प्रमोद के पुत्र मोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि राधा विहार कॉलोनी से कुछ लोग प्रमोद (50) का अपहरण कर ले गए। इस पर कार के नंबरों के आधार पर नाकाबंदी करवाई और आरोपियों को हिण्डौन सिटी में पकड़ा। कार जब्त कर पीड़ित को मुक्त करवाया।
यह भी पढ़ें

एक दोस्त की रात को हादसे में गई जान तो दूसरे का सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव

प्रिंसिपल बोला-10 लाख लिए, टीचर ने कहा- 64 लाख दिए

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि प्रमोद ने गिरफ्तार रोहिताश की बहन और साले की रीट में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए। बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल प्रमोद का कहना है कि उसने 10 लाख रुपए लिए थे और मोटा ब्याज जोड़कर 50 लाख रुपए कर दिए। नौकरी भी नहीं लगाई।
जबकि आरोपियों का कहना है कि प्रमोद ने 64 लाख रुपए लिए, लेकिन इस संबंध में उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। अपहरण करने वालों ने प्रमोद के खिलाफ हिण्डौन सिटी व भरतपुर में एक-एक मुकदमा दर्ज करवा रखा है। इस मामले में प्रमोद डेढ़ वर्ष जेल भी जा चुका है। प्रमोद ने आरोपियों को 7 लाख रुपए लौटा भी दिए थे। अब लेन-देन को लेकर आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में फिर चर्चा में रीट पेपर मामला… प्रिंसिपल को 64 लाख देने के बाद भी नौकरी नहीं तो टीचर ने उठाया ये कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो