reet : कोविड काल में पति को खो चुकी अभ्यार्थियों को मौका
14 जुलाई तक कर सकेंगे श्रेणी संशोधन
जयपुर, 7 जुलाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने कोविड काल में विधवा हो चुकी महिलाओं को रीट 2021 में श्रेणी संशोधन के लिए अवसर देने का निर्णय लिया है। यह मौका केवल उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने पूर्व में ही रीट के लिए आवेदन कर लिया था। यह महिलाएं 14 जुलाई तक ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगी। बोर्ड ने अपने निर्देशों में कहा कि परीक्षा आवेदन पत्र में विधवा श्रेणी संशोधन के लिए रीट 2021 परीक्षा में आवेदन कर चुकी महिला अभ्यार्थी जो कोविड काल में विधवा हो गई, उन्हें विधवा श्रेणी में संशोधन करने के लिए मौका दिया है, संशोधन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऐसी विधवा अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर श्रेणी सुधार के लिए 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।
26 सितंबर को होगी परीक्षा
रीट 2021 परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या 16 लाख 51 हजार से अधिक हो गई है। जिसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 11 हजार 502 अभ्यार्थियों के आवेदन शामिल हैं।
Hindi News / Jaipur / reet : कोविड काल में पति को खो चुकी अभ्यार्थियों को मौका