उच्च अधिकारियों की बैठक में ये हुए निर्णय
शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की गोपनीयता एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रश्न प्रत्र निर्माण, रख—रखाव एवं वितरण व्यवस्था में पूर्ण सावधानी बरतने तथा रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें
इस बार 25 दिसम्बर से नहीं होंगे शीतकालीन अवकाश, इस दौरान रहेंगी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं
कुणाल मंगलवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने परीक्षा का आयोजन फरवरी में करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, यथासंभव अभ्यर्थियों को निकटतम जिलों में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित करने, परीक्षा का आयोजन एक ही दिन करवाने पर चर्चा की गई। यह भी पढ़ें
REET Exam: रीट परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, उच्च अधिकारियों की बैठक में आज हुए ये निर्णय
यह भी पढ़ें
विवादों में आई शिक्षा विभाग की पदोन्नति सूची, कोर्ट में जाने की तैयारी
यह भी पढ़ें