आवेदन में लगी फोटो एवं अभ्यर्थी के चेहरे का होगा मिलान
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि आवेदन में अपनी ताजा फोटो ही लगाएं। यह फोटो तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के समय केन्द्र पर आवेदन में लगी फोटो एवं अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान किया जाएगा। इसमें किसी तरह का अंतर पाए जाने पर बोर्ड इसकी जांच करेगा। कोई फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एक बार फार्म भरने के बाद अभ्यर्थी अपने स्तर पर नहीं कर सकेंगे संशोधन
बुधवार शाम तक लेवल एक में 15 हजार 570 एवं लेवल दो में 13 हजार 738 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें 1035 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने दोनों लेवल की परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन सोच-समझकर एवं वास्तविक दस्तावेजों के आधार पर भरें। एक बार फार्म भरने के बाद अभ्यर्थी अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।पहले परीक्षा शुल्क, इसके बाद फॉर्म भरने की होगी प्रक्रिया
अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल एक व दो के लिए 550 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है। कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपए शुल्क देना होगा। यह भी पढ़ें