इसी प्रकार झुंझुनूं निवासी दीपक चौधरी भी जयपुर में रहकर तैयारी कर रहे हैं। उनका परीक्षा केंद्र करौली आया है। जयपुर से करौली की बस में बैठे तो कंडक्टर ने किराया ले लिया। यह कहा गया कि झुंझुनूं से ही यात्रा नि:शुल्क मिलेगी, जयपुर से नहीं।
गृह जिले के अलावा दूसरे जिलों से परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा नहीं, केवल गृह जिले से आने पर ही ले सकेंगे नि:शुल्क यात्रा का लाभ
जयपुर•Sep 22, 2021 / 08:25 pm•
pushpendra shekhawat
Hindi News / Jaipur / रीट की परीक्षा देने वाले नहीं कर पाएंगे रोडवेज में मुफ्त यात्रा, जानें पूरा मामला