जयपुर

REET Exam 2021: ट्रकों से अनलोडिंग के समय बंडल से निकाला था पेपर, SOG की चार्जशीट ने खोले और कई राज; जानें

रीट-2021 द्वितीय लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी ने गंगापुर सिटी की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ आरोप तय हुए है।

जयपुरOct 09, 2024 / 11:07 am

Lokendra Sainger

REET Paper Leak Case: राजस्थान में रीट-2021 द्वितीय लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में गंगापुर सिटी की अदालत ने एसओजी की चार्जशीट के आधार पर मुख्य अभियुक्त रामकृपाल मीणा व राजूराम ईराम सहित 11 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए। अन्य आरोपियों को आरोप तय करने के लिए 19 अक्टूबर को न्यायालय बुलाया गया है।
गंगापुर सिटी के ए.सी.जे.एम. न्यायालय ने आरोपियों एवं अभियोजन पक्ष की बहस सुनने के बाद यह आदेश जारी किया। अदालत ने रामकृपाल मीणा और राजूराम ईराम सहित 11 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 201, 120बी, राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 1992 की धारा धारा 4/6, 6ए. व आई.टी. एक्ट की धारा 72 के अंतर्गत आरोप तय किए।
सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने बताया कि अब तक एक बाल अपचारी सहित 131 आरोपियों के खिलाफ 9 चार्जशीट पेश हो चुकी हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती है।
यह भी पढ़ें

11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

प्रश्नपत्र हल करवाकर अभ्यर्थियों को दिया

चार्जशीट में बताया कि रामकृपाल, राजूराम, उदाराम, प्रदीश पराशर, शैतान सिंह व अन्य ने 24 सितम्बर 2021 की रात प्रश्नपत्र चुराया। उन्होंने परीक्षा सामग्री के ट्रकों से अनलोडिंग के समय रिजर्वड बंडल से प्रश्नपत्र निकाला और एक करोड़ बीस लाख रुपए लेकर अन्य आरोपियों को सौंप दिया। सौदा 5 करोड़ में हुआ। आरोपियों ने प्रश्नपत्र हल करवाकर अभ्यर्थियों को दिया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: ‘पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार की तय हो जवाबदेही’, CM भजनलाल ने दिए ये निर्देश

Hindi News / Jaipur / REET Exam 2021: ट्रकों से अनलोडिंग के समय बंडल से निकाला था पेपर, SOG की चार्जशीट ने खोले और कई राज; जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.