14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट लेवल वन की Cut Off जारी

शिक्षा विभाग की ओर से रविवार को रीट लेवल-वन में चयनित अभ्यार्थियों को टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए कट ऑफ जारी की गई है। इसमें चयनित अभ्याथियों को 31 मार्च से पहले नियुक्ति देने का प्रयास किया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 27, 2022

रीट लेवल वन की Cut Off  जारी

रीट लेवल वन की Cut Off जारी


अध्यापक लेवल 1 के 15500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
सामान्य वर्ग में 130, ओबीसी में 127 कट आॅफ
एससी में 119 और एसटी में 110 रही कट आॅफ

जयपुर।
शिक्षा विभाग की ओर से रविवार को रीट लेवल-वन में चयनित अभ्यार्थियों को टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए कट ऑफ जारी की गई है। इसमें चयनित अभ्याथियों को 31 मार्च से पहले नियुक्ति देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके जरिए अध्यापक लेवल एक के 15500 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत दुगने अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है।
निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि जारी सूची के अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन उन्हीं के गृह जिलों में किया जाएगा। अभ्यार्थियों की यह सूची रीट 2021 के प्राप्तांकों और अन्य सूचनाओं के आधार पर जारी की गई है। सूची में गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्र के लिए सामान्य शिक्षा एवं विशेष अलग—अलग वर्गवार विज्ञापित पदों की दो गुणा अभ्यार्थियों को शामिल किया गया है। चयनित अभ्यार्थियों के सत्यापन और पात्रता की जांच के लिए काउंसलिंग कलेंडर की सूचना विभागीय वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी।
ये रही रीट की कट आॅफ
सामान्य वर्ग
सामान्य और महिला 130 अंक, विधवा महिला 93 अंक, तलाकशुदा महिला 117 अंक
ईडबल्युएस
सामान्य और महिला 124 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 106 अंक
ओबीसी
सामान्य और महिला 127 अंक, विधवा महिला 76 अंक, तलाकशुदा महिला 111 अंक
एमबीसी
सामान्य 122, महिला 121 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 75 अंक
एससी
सामान्य और महिला 119 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 75 अंक
एसटी
सामान्य और महिला 110 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 76 अंक
सहरिया — 54 अंक
होरिजोनटल रिजर्वेशन
बीएल—एलवी — 83 अंक, एलडी—सीपी—एएवी—डीडबल्यू—एलसी — 121 अंक
एचएल — 80 अंक, एसएलडी—एमडी — 61 अंक
स्पोट्र्स पर्सन — 104 अंक, एक्स सर्विसमेन — 75 अंक