जयपुर

REET 2024: फॉर्म भरने में अंतिम समय का इंतजार पड़ सकता है भारी, जानें कारण

REET 2024: अब खुद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे समय पर आवेदन फॉर्म भर दें। अंतिम समय पर सर्वर पर भार पड़ता है और इस कारण कई अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं।

जयपुरDec 17, 2024 / 10:37 am

rajesh dixit

जयपुर। यदि आप रीट की तैयारी कर रहे हैं तो आप फॉर्म भरने में देरी नहीं करें। गत 16 दिसम्बर से रीट के फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। अब खुद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे समय पर आवेदन फॉर्म भर दें। अंतिम समय पर सर्वर पर भार पड़ता है और इस कारण कई अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं।

आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 जनवरी अंतिम तिथि

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर ने रीट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड सचिव कैलाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 15 जनवरी 2025 की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करें, क्योंकि अंतिम दिनों में सर्वर पर भार बढऩे से तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं।

ऑफलाइन नहीं लिए जाएंगे आवेदन

रीट 2024 के लिए आवेदन केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही किए जा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पहले चालान जनरेट करना होगा और परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

गलती से बचने के लिए यें करें

आवेदन करते समय अभ्यर्थी सभी प्रविष्टियों को ध्यान से जांचें। फाइनल सबमिशन से पहले प्रीव्यू पर जाकर पूरा फॉर्म चेक करें, क्योंकि एक बार सबमिट होने के बाद फॉर्म में कोई संशोधन संभव नहीं होगा। गलती से बचने के लिए अभ्यर्थी पहले ऑफलाइन फॉर्म भरकर उसे ऑनलाइन एंट्री के लिए उपयोग करें।
यह भी पढ़ें

REET EXAM 2025: रीट की तैयारी कर रहे हैं तो सिलेबस से लेकर फॉर्म भरने तक जानें ये जरूरी 30 बातें

यह केवल पात्रता परीक्षा

यह परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है, और इसके लिए कोई पद या आयु सीमा निर्धारित नहीं है। पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। परीक्षा के सिलेबस और अन्य जरूरी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बोर्ड सचिव ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
यह भी पढ़ें

8000 पदों पर होगी संविदा से भर्ती, जानें किस विभाग में कितने हैं पद

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: अब रोडवेज में भर्तियां, पांच सौ परिचालकों की भर्ती के आदेश जारी

Hindi News / Jaipur / REET 2024: फॉर्म भरने में अंतिम समय का इंतजार पड़ सकता है भारी, जानें कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.