जबकि बोर्ड को मंगलवार तक कुल 11 लाख 42 हजार 107 आवेदन मिले हैं। इनमें लेवल-1 के 2 लाख 84 हजार 869, लेवल-2 के 7 लाख 66 हजार 805 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 90 हजार 433 आवेदकों ने दोनों स्तरों के लिए आवेदन किया है। रीट 2024 की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी।
सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म 15 जनवरी तक भरे जाएंगे। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी।
वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाएं करीब एक माह चलेंगी। संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाकर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।