22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: REET 2022 के लिए आवेदन होगा बिल्कुल फ्री, 18 अप्रेल से भरे जाएंगे फॉर्म

रीट लेवल टू 2021 का पेपर रद्द होने के बाद सरकार ने लिया था निर्णय, 12 लाख अभ्यर्थियों से 70 करोड़ रुपए की फीस नहीं लेगा बोर्ड

less than 1 minute read
Google source verification
REET 2022

Good News: REET 2022 के लिए आवेदन होगा बिल्कुल फ्री, 18 अप्रेल से भरे जाएंगे फॉर्म

विजय शर्मा / जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 18 अप्रेल से आवेदन लिए जा रहे हैं। ऐसे में रीट लेवल टू 2021 के 12.67 लाख अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों से अगर शुल्क लिया जाता तो बोर्ड ने करीब 70 करोड़ रुपए मिलते।

बोर्ड की वर्तमान फीस की बात करें तो रीट लेवल टू 2022 के अभ्यर्थियों से 550 रुपए परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अभ्यर्थियों की संख्या तो नहीं घटेगी, लेकिन फीस से होने वाली आय कम हो जाएगी। गौरतलब है कि रीट लेवल टू 2021 का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और इन अभ्यर्थियों से पुन: फीस नहीं लेने का निर्णय लिया था।

इधर, रीट 2021 की बात करें तो परीक्षा आयोजन पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए थेे। वहीं, रीट लेवल टू में पूरे प्रदेश में 10.32 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। जिनमें से करीब 7.73 लाख अभ्यर्थी पास (पात्र) हुए। इनकी परीक्षा करवाने के सभी इंतजामों पर करीब 50 करोड़ रुपए खर्च किए थे। बोर्ड ने पेपर बनवाने, छपवाने, ओएमआर शीट, परीक्षा केंद्र व उन पर वीक्षक लगाने सहित अन्य खर्च किए थे।


पहली बार दो दिन परीक्षा और आजीवन पात्रता

इस बार होने जा रही रीट 2022 में खास बात है कि पिछली अव्यवस्थाओं से सबक लेेकर बोर्ड दो दिन रीट परीक्षा का आयोजन करेगा। हालांकि अभी इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पहली बार रीट प्रमाण पत्रों की अवधि आजीवन रहेगी।